रुबिका को बताया मुजरे वाली
नोएडा- एबीपी न्यूज़ की सीनियर एंकर ने छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगो पर यूपी के गौतमबुद्ध नगर थाने में एफआईआर कराइ है। एबीपी न्यूज़ की सीनियर एंकर रुबिका लियाकत ने शिकायत में कहा कि
“दिवाली के दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसे मॉर्फ कर उसके मूल गाने और ऑडियो में छेड़छाड़ करते सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। ट्वविटर फेसबुक सहित सोशल मीडिया में उन्हें बदनाम करने कुछ लोगो ने किया है और उन्हें भद्दी गालिया दी जा रही है जिसे उन्हें मानसिक परेशानी हुई है।”रुबिका की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 501, 294,354, 66.67, के अंतर्गत पुलिस ने अज्ञात लोगो पर एफआईआर की है। रुबिका लियाकत नामी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ की सीनियर एंकर है। बीते कुछ दिनों से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे रुबिका को मुजरे वाली के बताया गया है।
रुबिका ने अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में की थी, हिन्दू घराने से ताल्लुक रखने वाली रुबिका ने पत्रकार वाहिद से शादी किया है।