रोहतक(अटल हिन्द ब्यूरो ) हरियाणा के कड़क मिजाजी गृहमंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं|अनिल विज भ्रष्टाचार फैलाने और अपने काम के प्रति लापरवाही बरतते हुए सजग न होने वालों पर शिकंजा कस रहे हैं और जो उनके शिकंजे में आ रहा वह अपनी नौकरी से हाथ धो बैठ रहा है|इसी क्रम में अनिल विज ने वीरवार यानी आज रोहतक के सिविल लाइन पुलिस थाने पर छापा मारा|अनिल विज ने छापेमारी के दौरान थाने के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया|इस दौरान अनिल विज को कई खामियां नजर आईं जिसके बाद अनिल विज बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के एसएचओ समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया|
अनिल विज ने छापेमारी के बाद पत्रकारों को बताया कि थाना सिविल लाइन में कई सारी अनियमितताएं मिली हैं।जिसके बाद थाने के एसएचओ, मुंशी, 1 हेड कांस्टेबल और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।एसएचओ प्राइवेट थाना चला रहा था|वहीँ, थाने की अलमारियों में लोगों की शिकायतों के पुराने ढेर मिले हैं, जिनकी न तो एफआईआर रजिस्टर की गई है और न ही उन्हें किसी रजिस्टर में दर्ज किया गया है।
थाने के अंदर ही लकड़ी की अलमारी में 2 लोडिड कार्बाइन और 1 पिस्टल मिली है। विज ने कहा कि नियमानुसार हथियारों को जमा करवाना होता है जबकि ये ऐसे थाने में रखे गए थे।इससे कोई भी थाने में घुसकर किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है।ऐसे में उन्होंने जिन भी पुलिसकर्मियों के ये हथियार थे उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया| इसके साथ-साथ एसएचओ नरेश चंद्र, मुंशी वीरेंद्र, 1 हेड कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया|