बाबैन, ३० नवम्बर (सुरेश अरोड़ा): लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि हल्के में अधिक से अधिक विकास करवाना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। मेवा सिंह आज बाबैन क्षेत्र के गांव कन्दौली, रामनगर, कालीरोनों, सुल्तानपुर, पटाकमाजरा के दौरे के दौरान गांव झंड़ौला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस आशा व उम्मीद के साथ उन्हें विधायक बनाया है वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि लाड़वा हल्के की जनता के लिए मेरे घर के दरवाजे चौबीस घण्टे खुले है। उन्होंने कहा कि हल्के के सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्य होंगे और गांव में शहर की तर्ज पर काम करवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि हल्के की जनता की हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा और युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा हल्के की छत्तीस बिरादरी के लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास में कभी कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह हल्के की जनता ने आपसी भाईचारा कायम करके उनका समर्थन करने में एकजुटता दिखाई है वे उसी तरह आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए समाज में आपसी मेल जोल बनाए रखेंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, रामपाल सैनी, अंग्रेज गुहन, बलवान राठी, मुकेश शर्मा, राजबीर रतगल, पूर्व सरपंच कृष्ण शर्मा, राजेश कश्यप, सुरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, राजबीर कश्यप, बलवत कश्यप, करतारा राम, जाती राम, सोहन लाल, सुरेश कुमार, मनफुल ङ्क्षसह, लखमी चंद, नानक चंद व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Uncategorized