बाबैन, 20 दिसम्बर (सुरेश अरोड़ा): समाजसेवी संस्थाएं अगर प्रयास करें तो जरूरतमंद व असहाय लोग भी अपना जीवन सही ढग़ से व्यतीत कर सकते है व उनके जीवन मे भी नई आशा की किरण जाग सकती है। उपरोक्त शब्द लायंस क्लब के जिला गर्वनर रमन गुप्ता ने बाबैन के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सीयां व जूते वितरीत करने के उपरांत उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का उदेश्य असहाय व जरूरतमंद की मदद करना है। उन्होंने कहा की क्लब द्वारा जो मुहिम चलाई गई है इससे जरूरतमंद बच्चों की मदद हो रही है और जरूरतमंद बच्चों को सुविधा मिलने पर बच्चों में पढाई के प्रति रूची भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा समाजसेवा के काम में समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा करके अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन कृष्ण लाल वर्मा, लायन सचिव अनिल कुमार, लायन कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश, लायन हंस राज वर्मा, खंड़ शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह, विजेन्द्र शर्मा, डा. रमेश सैनी, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार,चंद बांगड़, डा.रचना सैनी, पूजा वर्मा,शांति वर्मा,अमर बांगड़ व स्कूल के स्टाफ के अलावा अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
Uncategorized