पिहोवा 29 मार्चं (पृथ्वी सिंह) :-
लॉकडाउन में सब कुछ बंद हो गया है,परिवार से दूरदराज रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला पिहोवा शहर का आया है जिसमें यहां की रहने वाली बुजूर्ग महिला हिमाचल में फंस गई, जिसका ऐसी स्थिति में शिव सेना हिन्दुस्तान के पदाधिकारियों ने हाथ थामा और उसे हिमाचल से पिहोवा लेकर उसके परिवार के पास पहुंचाया। जानकारी देते हुए बबीता रानी जो कि पॉवर हाउस कालोनी पिहोवा की रहने वाली ने बताया कि उसकी माता सावित्री देवी जिसकी आयु 59वर्ष है हिमाचल के रामशहर में बिजली विभाग में सेवादार के पद पर है और वहां पर अकेली ही किराये के मकान में रहती है। अचानक हुए लॉकडाउन में उसका कार्यालय बंद हो गया और वह अकेले ही वहां फंस गई। उसके पास मकान का किराया और रोजी रोटी के लिए खर्च भी नहीं था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह पिहोवा आने में असमर्थ थी। उसे ओर ज्यादा दिक्कत इसलिए थी क्योंकि उसकी दवाई पिहोवा के निजी हस्पताल से चल रही है। ऐसे माहौल में बूजूर्ग को लाने के लिए शिव सेना हिन्दुस्तान के जिलाध्यक्ष जगीर मोर व प्रधान रोशन लाल ने हाथ आगे बढ़ाए और अपनी गाड़ी का पास बनवाकर मजबूर सावित्री देवी को हिमाचल से वापिस पिहोवा लाये , जिससे उसको व परिवार को सकून मिला। सावित्री देवी व उसके परिवार ने दोनों का विपदा में सहारा देने के लिए आभार जताया।
बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष जगीर मोर ने बताया कि बुजूर्ग सावित्री देवी के परिवार ने उन्हे मजबूरी बारे बताया तो उन्होने इसके लिए एसडीएम पिहोवा सोनू राम से बात की तो उन्होने हिमाचल जाने के लिए परमिशन दी ,्र जिससे बुजूर्ग महिला को हिमाचल से पिहोवा लाना संभव हुआ।
फोटो कैप्शन 29 पिहोवा 01:- जानकारी देते बुजूर्ग सावित्री देवी