लोहारू में कृषि मंत्री जेपी दलाल की अधिकारियों के साथ बैठक कल।
सिवानी मंडी ( सुरेन्द्र गिल ) प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी विकास, मत्सय, कानून एवं विधायी विभाग के मंत्री जेपी दलाल 22 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे लोहारू में अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में विकास कार्यों की रूपरेखा व समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री जन समस्याएं सुनकर मौके पर निदान करेंगे। एसडीएम मनोज खत्री ने बताया कि कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। कैबिनेट मंत्री की बैठक को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट लेकर आएं और भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों व योजनाओं का एजेंडा भी तैयार करके बैठक में लाएं।