व्यापारी हो तो जैक सिंह मक्कड़ जैसा देश पर विपदा आई तो अपने पट्रोल के दाम ही कम कर दिए
शाबाशी के हकदार जैक सिंह मक्कड़
साउथवेस्ट सिटी(अटल हिन्द ब्यूरो )जैक सिंह मक्कड़ जो अमेरिकी नागरिक है और Missouri स्टेट के साउथवेस्ट सिटी के इलाके में पेट्रोल पंप के कारोबार में है अमेरिका के करंट हालातों को देखते हुए जैक सिंह मक्कड़ ने रातो रात अपने शहर में पेट्रोल के दाम कम कर दिए जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है जहां वॉल-मार्ट जैसे स्टोर पेट्रोल एक डॉलर और पचास सेंट्स गैलन में दे रहे हैं वहां इकबाल सिंह मक्कड़ की कंपनी उसी पेट्रोल को 99 सेंट्स में दे रही है जैक सिंह मक्कड़ का यह मानना है इस वक्त हम सबको अमेरिका को मजबूत करना है उसका साथ देना है भारत को हमेशा से अपने दिल में रखने वाले जैक सिंह मक्कड़ जालंधर में पैदा हुए और 25 साल पहले आकर अमेरिका राज्य में सेटल हो गए जैक सिंह मक्कड़ बड़ी मेहनत से अपने कारोबार को फैलाने में लगे हैं हिंदुस्तान का कोई भी चैरिटी का काम हो जब भी कोई दुख तकलीफ हो, जैक सिंह मक्कड़ पहले आगे आकर अपनी तरफ से पूरा कंट्रीब्यूशन देते हैं और उनका कहना है की अगर हम हिंदुस्तान को सपोर्ट नहीं करेंगे तो कौन करेगा ? हिंदुस्तान ने हमें बहुत कुछ दिया है आज हम अमेरिका में आकर सेटल हो गए हैं अब हमारी बारी है जैक सिंह मक्कड़ का कहना है कि भारत मेरे दिल में था भारत मेरे दिल में है और भारत मेरे दिल में रहेगा। ‘जैक सिंह मक्कड़’ पर हम सबको गर्व है