AtalHind
क्राइम (crime)

शराब के लिए पैसे नही दिए तो पति ने पत्नी पर बोला कस्सी से हमला

शराब के लिए पैसे नही दिए तो पति ने पत्नी पर बोला कस्सी से हमला
तरावड़ी, 5 दिसम्बर (रोहित लामसर)। तरावड़ी थाना क्षेत्र के अंर्तगत पति ने शराब के लिए पैसे नही देने पर पत्नी पर कस्सी से हमला बोल दिया। तरावड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक तरावड़ी के वार्ड नंबर-9 मयूर होटल के पास रहने वाली परमजीत कौर के पति संदीप कुमार ने कस्सी से उसपर हमला बोल दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शिकायत में शिकायतकर्त्ता पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि उसके पति संदीप कुमार ने शराब के लिए उससे पैसे मांगे। जब उसने पैसे नही दिए तो उसपर कस्सी से जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके बाद परमजीत कौर बेहोश हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

कैथल के दंपती तरसेम गर्ग, सुशील गर्ग, अंजू गर्ग व रिंकू  मित्तल सहित चार पर  धोखाधड़ी का  केस

atalhind

पुण्डरी पोलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री सुलझाई

admin

KAITHAL NEWS-चीका के कॉलेज में 9 छात्राओं ने ‘अश्लील’ लिंक को लेकर  लड़ाई, 

editor

Leave a Comment

URL