गाजियाबाद । राष्ट्रीय सेवा योजना, एम. एम. एच. कॉलेज गाजियाबाद इकाई की *”फाइट अगेंस्ट कोरोना”* टीम, ने आज विशेष अभियान चलाकर इग्यारह सौ लोगों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के *आरोग्य सेतु एप* की जानकारी दी और एप को आम लोगों के मोबाइल पर इनस्टॉल करवाया। *”शाम तक एक हजार”* के आव्हान के साथ टीम ने अनेक लोगो से संपर्क कर उन्हें आरोग्य एप के बारे में बताया और इसे डाउनलोड करने में उनकी मदद की । ज्ञातव्य है कि आरोग्य सेतु एप कोरोनावायरस के लक्षण, बचाव,और रोकथाम से जुड़ी जानकारी का एप है, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल आई ओ एस स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के जैन ने टीम को अपना लक्ष्य पूरा करने पर बधाई दी और अपने संदेश में कहा कि ऐसे समय में आम लोगों के लिए कार्य करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और किसी भी पूजा से बढ़कर है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने जानकारी दी कि टीम पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार लोगों से संपर्क कर रही है और उन्हें उचित जानकारी के साथ बचाव के तरीकों से जागरूक कर रही है।
इस कार्य को पूरा करने में अरुणापाल, सनोवर खान, दिलीप कुमार, आयुषी विश्वकर्मा , अंजलि गौतम, उमेश गौतम ,आदर्श शर्मा, मोहित शर्मा , अंजलि शाक्या, शिव प्रताप यादव , वरुण तोमर, शिवम् शर्मा शाइना सैफी, मंतशा , कैफ, निधिका,रूखसाना, शीतल, बबिता, दीपक कोरी आदि स्वयं सेवको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।