पिहोवा 12 फरवरी (अटल हिन्द /पृथ्वी सिंह):-
शहर के रिहायशी एरिया में लगे टावर हादसों को न्यौता दे रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भीड़ भाड़ वाले एरिया में लगे टावर को लेकर शिव सेना हिन्दुस्तान के सदस्यों ने एसडीएम पिहोवा को ज्ञापन देकर हटाने की मांग की है। शिकायत अनुसार जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष जगीर मोर ने बताया कि शहर के बीचो बीच अम्बाला हिसार मार्ग पर बने मुख्य चौक से जो रास्ता मुख्य बाजार की ओर जा रहा है वहां पर दुकानदार द्वारा उसकी दुकान पर मोबाइल टावर लगवाया हुआ है जो काफी लम्बा है तथा पुराना हो चुका है, जिसका हर समय गिरने का भय बना रहता है जिससे कभी भी जान माल का नुकसान भी हो सकता है। इस टावर को लेकर दूकान मालिक कई बार अवगत करवाया गया है ,लेकिन दुकानदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। ज्ञापन के माध्यम से शिव सेना हिंदुस्तान के सदस्यों ने मांग की है कि जनहित में उक्त टावर को वहां से हटाया जाए, ताकि कोई गंभीर हादसा न हो। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा जिला प्रभारी, प्रधान रोशन शर्मा, बृजभूषण, राजेश कुमार, चरणदास, श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे।.