बाबैन, 21 मार्च (सुरेश अरोड़ा): भारत पब्लिक सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन की प्रधानाचार्य सुनीता खन्ना ने कहा कि इस समय समाज के लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही है बल्किी लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है। सुनीता खन्ना ने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफर््यू का सहयोग करने की अपील की है हमें पूरे देशवासियों को इस सहयोग करना चाहिए। सुनीता खन्ना बाबैन में भारत पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को भारत पब्लिक स्कूल का पूरा स्टाफ जनता कफर््यू में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश की जनता इस कफर््यू में पूरा सहयोग करेगी तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी देश भक्ति होगी और देश इस सकंट की घंडी से उभर सकता है। उन्होंने कहा कि इलाज से परहेज अच्छा है और हमें अपने आस पास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना है,हमें एक दूसरे के साथ हाथ नही मिलाना है। उन्होंने कहा कि बार बार अपने हाथों को धोते रहना है और समय समय पर सैनिटाईजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आत्म सयंम के साथ बाहर निकले ताकि कोरोना वायरस से यह जंग जीती जा सके।