सरकारी कर्मचारी ही उड़ा रहे सरकार के आदेशों की धज्जियां
रादौर, 19 नवंबर (रविन्द्र सैनी): बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार व प्रशासन सख्त हैं। अगर किसान फसल के अवशेष जलाता हैं तो उसके खिलाफ जुर्माने के अलावा एफआई भी दर्ज की जा रही हैं। लेकिन सरकारी कर्मचारी ही बढ़ते प्रदूषण के इस मामले को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे। मामला हैं दूरभाष केंद्र रादौर का। जहां पर शाम के समय वहां मौजूद कर्मचारियों ने परिसर में पड़े कूड़ कर्कट को एकत्रित कर उसे आग के हवाले कर दिया। आग से वायु प्रदूषण तो हुआ ही वही आग की लपटो से पास स्थित खड़े हरे पेडों को भी नुकसान पहुंचा हैं। आग लगने से हरे पेड़ भी मुरझा गए हैं। सरकारी कर्मचारी हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।