पिहोवा, 31 मार्च (अटल हिन्द/पृथ्वी सिंह) :-
गुहला रोड पर सरस्वती ड्रेन में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन दल बल सहित मौके पर पहुंचे तथा लाश को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त शुरू की। मृतक युवक की पहचान शिवचरण पुत्र ओमप्रकाश आयु लगभग 47 वर्ष निवासी सैयाना सैदां के रूप में हुई। जानकारी देते हुए मृतक के भाई राधेश्याम ने बताया कि रविवार सांय उसके भाई शिवचरण को किसी का फोन आया था, जिसे मिलने के लिए वह घर से चला गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दी थी। आज उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि सरस्वती ड्रेन में एक युवक का शव मिला है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वह शव उसके भाई शिवचरण का ही था। मृतक की मोटरसाइकिल वहीं पर गिरी पड़ी थी। उन्होने आशंका जताई कि उसके भाई की हत्या करके उसका शव ड्रेन में गिराया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया हैं।
प्रबन्धक थाना पिहोवा देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरस्वती ड्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और शिनाख्त शुरू की जिसकी पहचान शिवचरण पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैयाना सैदां के रूप में हुई । परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है व मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन 31 पिहोवा 01:- ड्रेन से निकाला हुआ शव तथा स्थानीय लोग मोटरसाईकिल निकालते हुए