AtalHind
क्राइम (crime)

सास-ससुर, पति और देवर ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

सास-ससुर, पति और देवर ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

तरावड़ी

तरावड़ी, 17 दिसम्बर (अटल हिन्द ब्यूरो )। तरावड़ी के नजदीक गांव दादुपुर में सास-ससुर और देवर ने विवाहिता पर जानलेवा हमला बोला। जिसके बाद तरावड़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्त्ता कोमल निवासी दादुपुर ने बताया कि उसकी शादी को सात साल हो गए हैं, उसके दो बच्चे भी हैं। शनिवार की सुबह उसकी सास संतोष, ससुर लीलाराम व देवर अनुज ने जानलेवा हमला बोला और जान से मारने की धमकी भी दी। उसने आरोप लगाया कि उसका देवर और पति नशा करते हैं और पहले भी जानलेवा हमला बोल चुके हैं। कोमल ने पुलिस को शिकायत देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

Related posts

मेरा घर नहीं बसा तो तुम्हारा घर भी नहीं बसने दूंगा

atalhind

कार ने मारी टक्कर, 4 पलटियां खाकर किनारे पर पलटी, तीन वाहन क्षतिग्रस्त

atalhind

कैथल जिले में पढ़ाई-लिखाई छोडक़र बाल मजदूरी की भट्ठी में सुलग रहा बचपन,

atalhind

Leave a Comment

URL