सास-ससुर, पति और देवर ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज
तरावड़ी, 17 दिसम्बर (अटल हिन्द ब्यूरो )। तरावड़ी के नजदीक गांव दादुपुर में सास-ससुर और देवर ने विवाहिता पर जानलेवा हमला बोला। जिसके बाद तरावड़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्त्ता कोमल निवासी दादुपुर ने बताया कि उसकी शादी को सात साल हो गए हैं, उसके दो बच्चे भी हैं। शनिवार की सुबह उसकी सास संतोष, ससुर लीलाराम व देवर अनुज ने जानलेवा हमला बोला और जान से मारने की धमकी भी दी। उसने आरोप लगाया कि उसका देवर और पति नशा करते हैं और पहले भी जानलेवा हमला बोल चुके हैं। कोमल ने पुलिस को शिकायत देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Advertisement