If you want to protect and see the system, then learn from IG Hardeep Doon
आईजी हरदीप दून ने किया देर सायं शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा, आमजन को किया जागरूक
कैथल, 6 अप्रैल (राजकुमार अग्रवाल ) कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा हर जिला में उच्चाधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। कैथल में यह जिम्मेदारी वरिष्ठï आईपीएस अधिकारी आईजी हरदीप दून को दी गई है। आईजी हरदीप दून जहां प्रतिदिन उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के दृष्टिïगत जिला की स्थिति की समीक्षा करते हैं, वहीं हर रोज देर सायं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आम जन को जागरूक करते हैं।
आईजी हरदीप दून ने देर सायं सैक्टर-19, सैक्टर-20, ऋषि नगर, ढांड रोड, करनाल रोड आदि क्षेत्रों का दौरा किया और दुकानों पर खड़े लोगों को समझाते हुए कहा कि हम सभी को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा जरूरी नही है तो घरों से बाहर नही निकलना चाहिए और जरूरत का सामान लेते समय सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। अपने दौरे के दौरान आईजी ने महिला थाना का निरीक्षण किया और वहां मौजूद महिला थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारियों को कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों की बात को सुनें और विशेष ध्यान रखें कि सामाजिक दूरी कायम रहे। इसके साथ-साथ मास्क इत्यादि जरूरी चीजों का इस्तेमाल भी करते रहें।