———-
बाबैन, 11 जनवरी (सुरेश अरोड़ा): सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में शनिवार को जवाहर नवोदय परीक्षा का आयोजन किया गया इस परिक्षा में बाबैन ब्लॉक के 487 बच्चों ने हिस्सा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर ङ्क्षसह ने बताया कि सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित परीक्षा में 207 छात्रों ने परीक्षा केन्द्र में पहुंच कर पेपर दिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में 280 बच्चों ने पेपर दिया । उन्होंने बताया कि इन दोनों परिक्षा केदों पर पेपर देने के लिए 691 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिनमें से 204 बच्चे परिक्षा केंद्र पर पेपर देने नहीं पहुंचे।
बॉक्स
परीक्षा केंद्रों पर दिखे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जवाहर नवोदय परिक्षा को कडे सुबह से ही कडे प्रबंध दिखे। दोनों परिक्षा केंंदों पर सुबह से ही बच्चों की आवाजाही शुरू हो गई और बच्चे अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केन्द्र में पहुंचे इस दौरान बच्चों में काफी उत्सुकता दिखाई दी इसके साथ बाबैन क्षेत्र के स्कूलों के कई अध्यापक भी बच्चों के साथ परिक्षा केंद्र पर पहुंचे।
11 बाबैन 01
बाबैन में जवाहर नवोदय परीक्षा के लिए पहुंचे बच्चे व अभिभावक।