सोनीपत में व्यापारी ने की आत्महत्या, बिजली विभाग के SDO पर लगाये ये गंभीर आरोप
सोनीपत में आज एक व्यापारी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सोनीपत के सेक्टर 15 का है जहां पर ओमप्रकाश नाम के व्यापारी ओमप्रकाश ने पैसों के लेनदेन के चलते आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप बिजली विभाग में कार्यरत SDO योगेश और एक अन्य व्यक्ति नरेश पर लगाया है परिजनों का कहना है कि व्यापारी ने एसडीओ को 7000000 रुपए दिए थे। लेकिन एसडीओ उसे 6 महीने से पैसे देने में आनाकानी कर रहा था और डिप्रेशन में आकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। गुस्साए परिजनों ने सिविल लाइन थाना का घेराव करते हुए शव को थाने के आगे रखकर दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा दिया। मामले में बिजली निगम के एसडीओ योगेश सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Uncategorized