हरयाणा की 43 नगर पालिका/परिषद भंग
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 43 नगर पालिकाओं/परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने पर उन्हें भंग कर दिया है तथा सभी में प्रशासक की नियुक्ति कर दी है। प्रशासक के तौर पर सभी जगह एसडीएम को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है। भंग की गई मुंसिपल काउंसिल (कमेटियों) में फतेहाबाद, समालखा फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, गोहाना, असंध, होडल, पलवल, सोहना, तरावड़ी, निसिंग, चीका, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, महम, रानियां, जींद, कैथल, राजौंद, पेहवा, थानेसर, हांसी, कालावाली, उचाना, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, महेंद्रगढ़, लाडवा, शाहबाद, सफीदों, घरौंडा, गन्नौर, भुना, बावल, ऐलनाबाद, नागल चौधरी, नारनौल, नूंह, नारायणगढ़, रतिया व बरवाला शामिल हैं।
Advertisement