हरियाणा – राजस्थान सीमा सील, सिवानी उपमंडल की राजस्थान से सटी तीनों सीमाएं सील।
सिवानी मण्डी ( सुरेन्द्र गिल ) प्रदेश के साथ सटे राजस्थान में सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किए जाने की घोषणा के बाद भी निजी वाहनों पर कोई रोक नजर नही आई और सोमवार को हरियाणा से राजस्थान व राजस्थान से हरियाणा में निजी वाहन चलते रहे। हालांकि वाहनों की वो संख्या नही दिखी जो रोजाना दिखाई पड़ती है। उनकी संख्या में काफी कमी रही।
सिवानी उपमंडल की चार में से तीन सीमाएं राजस्थान के साथ सटी हुई है और राजस्थान सरकार ने दो पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी लेकिन राजस्थान से आने वाले वाहनों की आवाजाही जारी है। सरकारी वाहनों को छोड़कर निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बरकरार रही।
सिवानी उपमंडल के गांव नलोई से शेरडा जिला हनुमानगढ़, गुरेरा से गांव धानोठी जिला चुरू व झुम्पा बार्डर से भी जिला चुरू की सीमाएं लगती है तो बहल की ओर राजस्थान में जाने से जिला झुंझूनू लगता है। इन सभी सीमाओं से निजी वाहनों की आवाजाही बरकरार थी। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय जरूर है लेकिन वो आवाजाही को रोक नही पा रहे है। दोनों राज्यों द्वारा शाम तक कोई बड़ी कार्रवाई ऐसे वाहनों पर नही की गई थी ओर वाहनों की आवाजाही जारी थी।
गौरतलब ये भी है कि बार्डर पर साथ लगते अनेक गांवों के लोग हरियाणा की सीमा वाले गांवों व शहरों में अपना कारोबार कर रहे है तो कुछ हरियाणा के लोग भी साथ लगते राजस्थान के गांवों में काम कर रहे है ऐसे में ऐसे बार्डर पर कैसे वाहनों को रोका जाएगा। इसके लिए प्रशासन की सख्ती तो बेशक काम कर सकती है। वैसे दोनों क्षेत्र के लोगों को दूसरे खेत वाले रास्ते भी मालूम है।