AtalHind
कैथलक्राइमहरियाणा

कैथल में 9 मामलों में 4 हजार 178 बोतल देसी शराब, 116 बोतल हथकढ़ी शराब व 24 बोतल बीयर सहित कुल 4318 बोतल शराब बरामद

कैथल में 9 मामलों में 4 हजार 178 बोतल देसी शराब, 116 बोतल हथकढ़ी शराब व 24 बोतल बीयर सहित कुल 4318 बोतल शराब बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 3 गाड़ी व 2 बाइक सहित 5 वाहन जब्त,

नाईट डोमिनेशन दौरान 49 सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग अंतर्गत 22 व्यक्तियों के पर्चे अजनबी काटे गये, नाकाबंदी दौरान 1507 वाहन की चैंकिंग,

अवैध .32 बोर मैगजीन युक्त पिस्टल तथा 2 जिंदा कारतूसों सहित असामाजिक तत्व काबु

Advertisement

KAITHAL NEWS, 12 जून (ATAL HIND ) अपराधी व असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसपी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहीम तहत शुक्रवार को सांयकालीन गश्त व आप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। जिसके दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग 9 मामलों में 4 हजार 178 बोतल देसी शराब, 116 बोतल हथकढ़ी शराब व 24 बोतल बीयर सहित कुल 4318 बोतल शराब बरामद करके तस्करी में प्रयुक्त 3 गाड़ी व 2 बाइक सहित 5 वाहन जब्त कर लिए गये। काबु किए गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रबंधक सदर सबइंस्पेक्टर रमेश चंद्र की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान नौच मौड अंबाला-हिसार हाईवे क्योडक़ मौजूद थी। पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी दौरान कैथल साईड से आई एक संदिगध महेंद्रा पीकअप गाड़ी के चालक महेंद्र सिंह निवासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र को काबु कर लिया गया, जिसकी गाड़ी से जांच के दौरान 315 पेटियों से 3780 बोतल देसी शराब बरामद हुई, जिसके बारे आरोपी द्वारा दिखाए गए बिल पर कोई हस्ताक्षर तथा मोहर नहीं थी। थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपी को चौकी क्योडक़ प्रभारी एएसआई रणदीप सिंह द्वारा गिरफ्तार करके गाडी व शराब जब्त कर ली गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि वह ज्यादा किराया के लालच में शराब ठेकेदारों के लिए शराब स्पलाई करने का धंधा करता है।

पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है, जिसके बाद आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
एक अन्य मामले में सीआईए-टू पुलिस के ईएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा चंदाना टी प्वाईंट के नजदीक स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर आरोपी सलिंद्र निवासी कैलरम को काबु करके उसके कब्जे से 4 कोल्डड्रिंक बोतलों से 10 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की गई है। इस क्रम के दौरान थाना राजौंद पुलिस के एएसआई सुभाष चंद तथा एचसी विक्रम सिंह की टीम द्वारा किच्छाना कुई चौंक पर नाकाबंदी दौरान किच्छाना साईड से आई संदिगध ब्लैरो गाड़ी चालक राहुल निवासी राजौंद के कब्जे में गाडी से 20 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। एसपी ने बताया एक अन्य मामले में चौकी किठाना पुलिस के एएसआई कुलबीर सिंह की टीम द्वारा गांव गुलियाना स्थित एकख्खोखे पर दबिश देकर आरोपी फकिरिया निवासी गुलियाना के कब्जे से 24 बोतल देसी शराब बरामद की गई।

Advertisement

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 5वें मामले में आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान सीआईए-1 पुलिस के हैडकांस्टेबल रणदीप सिंह की टीम गश्त करते हुए देवीगढ रोड कैथल मौजूद थी। जहां देवीगढ साईड से आई संदिगध होंडा सिविक गाड़ी चालक द्वारा पुलिस के ईशारे को दरगुजर करके गाड़ी को भगा लेजाने लगा। परंतु सतर्क पुलिस द्वारा गाडी का पीछा करके पवन निवासी सुभाष नगर कैथल को काबु कर लिया गया। जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पहचान गुरविंद्र उर्फ कालु निवासी सुभाष नगर कैथल के रुप में कर ली गई। जांच दौरान गाड़ी की डिग्गी से 3 प्लास्टिक कट्टों अंदर रखी कोल्डड्रिंक बोतलों से 106 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद होने उपरांत तस्करी में प्रयुक्त की जा रही गाडी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। एक अन्य मामले में थाना सदर पुलिस के एएसआई विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा दुंधरेहड़ी मोड गुहणा पर दुंधरेहडी साईड से बाइक पर आ रहे संदिगध अक्षु निवासी गुहणा को काबु करके उसके कब्जे से 72 बोतल देसी शराब बरामद की गई। अभियान के दौरान थाना राजौंद पुलिस के एचसी सुंदर सिंह की टीम द्वारा बीरबांगड़ा गांव में एक दुकान अंदर अवैध शराब खुर्दा चला रहे इसी गांव के कुलदीप को काबु कर लिया, जिसके कब्जे से 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई। 8वें मामले में चौकी किठाना पुलिस के एचसी अनिल की टीम द्वारा बस अड्डा किठाना के नजदीक से संदिगध अनिल उर्फ टिंकू निवासी किठाना को काबु करके 14 बोतल देसी शराब बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान खुराना रोड़ कैथल पर मौजूद थाना शहर पुलिस के एचसी बलवान सिंह की टीम द्वारा गांव खुराना साइड से बाइक पर आए संदिगध राममेहर सिंह निवासी नानकपुरी कालोनी कैथल को काबु करके उसके कब्जे से 24 बोतल बीयर बरामद की गई है।

 

 

Advertisement

बॉक्स 1 :

49 सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग दौरान 22 पर्चे अजनबी, नाकाबंदी दौरान 1507 वाहनों की चैंकिंग :-
शुक्रवार व शनिवार की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक एसपी लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई।


पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आप्रशेन नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 49 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। जिसके तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पाए गये 22 अजनबी व्यक्तियों के स्ट्रैंजर रॉल/पर्चे अजनबी काटे गये, जिनके स्थाई निवास की नियमानुसार जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि आप्रेशन के दौरान वे स्वम नाईट डोमिनेशन आप्रेशन की चैंकिग कर रहे थे, तथा जिला के सभी डीएसपी भी इस दौरान सडक़ पर गश्त व जांच कर रहे थे। जिसके तहत गश्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा रात भर की चैकिंग में 443 दुपहिया वाहन, 431 चौपहिया वाहन, 316 लाईट व्हीकल तथा 317 हैवी व्हीकल सहित कुल 1507 वाहनों की चैकिंग की गई। जिनमें से यातायात नियमों की घोर अनदेखी करने वाले 4 वाहनों के चालान किए गये।

Advertisement

बॉक्स 2 :

अवैध .32 बोर मैगजीन युक्त पिस्टल तथा 2 जिंदा कारतूसों सहित असामाजिक तत्व काबु :- एसपी ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के तहत सीआईए-1 पुलिस के हैडकांस्टेबल रघुबीर सिंह की टीम गश्त के दौरान अर्जुन नगर चौंक कैथल पहुंची तो वहां पहले से मौजूद एएसआई धर्मसिंह की सुचना उपरांत पुलिस द्वारा खुराना रोड चौंक पर नाकाबंदी की गई। जहां अंबाला रोड कैथल की तरफ से आए संदिगध राहुल उर्फ टिल्ला निवासी खुराना रोड कैथल को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से मैगजीन युक्त .32 बोर का अवैध पिस्टल बरामद हुआ। जिसकी मैगजीन व चैंबर से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। थाना शहर में अभियोग दर्ज करके आरोपी को शस्त्र अधिनियम तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे व्यापक पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दो मौत के बाद कटघरे में आया पटौदी-हेलीमंडी के बीच वाला दीप होटल एवं स्विमिंग पूल

admin

हरियाणा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में देश में पहले नंबर पर

editor

मृतक व्यक्ति के ख़िलाफ़ ही केस दर्ज किया, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और हत्यारोपी  निहंग की मुलाकात का क्या ?

atalhind

Leave a Comment

URL