AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़सोनीपत

ढांड पोलिस का शिकायतकर्ता पर अत्याचार , हेड कॉन्स्टेबल ने जमकर पीटा,हिल गई डिस्क 

ढांड पोलिस का शिकायतकर्ता पर अत्याचार , हेड कॉन्स्टेबल ने जमकर पीटा,हिल गई डिस्क

Dand police tortured the complainant, head constable beaten fiercely, disc shaken

ढांड /कैथल(अटल हिन्द ब्यूरो )

सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस ही जब

शिकायतकर्ता पर अत्याचार करे  तो न्याय की उम्मीद किससे की जा सकती है? कुछ ऐसा ही

मामला जिले के कस्बा ढांड में सामने आया है।  ढांड थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल जसबीर नैन ने

न केवल शिकायतकर्ता से रिश्वत ली बल्कि शिकायतकर्ता को इतना पीटा कि उसकी डिस्क में

समस्या आ गई। ऐसे में अब शिकायतकर्ता को कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया

गया है। मामले में कैथल के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल

जसबीर नैन तो तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन कस्बा ढांड  के पीड़ित राजेश ने बताया कि उसे कुछ दिन पूर्व

उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत

ढांड थाने में दी थी। जब दो दिन तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह ढांड थाने में गया तो उसे

हैड कांस्टेबल जसबीर नैन मिला। नैन ने उसे कहा कि उसने कल दूसरी पार्टी को बुलाया है। वह भी

कल पुलिस थाने आ जाए। अगले दिन वह सायं को तीन बजे पुलिस स्टेशन ढांड पहुंच गया जहां पर

दूसरी पार्टी के लोग भी आए हुए थे। वहीं पर पुलिस के सामने दूसरी पार्टी के युवक ने उसकी मां को

ईंट मारने का प्रयास किया। वह  थाने के निकट समाधि में चला गया। वहां पर एचसी जसबीर नैन

आया तथा वह उसकी गर्दन पकड़कर थाने ले गया। एचसी ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की

और कई कोहनी मेरी पीठ में  मारी, जिससे मेरी डिस्क हिल गई । ।जसबीर नैन से  पिटाई के डर

मारे मैंने उसे दो हजार की राशि दे दी। फिर जसबीर नैन ने उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया। इसके

बाद वहां कई जानकार आ गए और  उनका समझौता करवा दिया। बाद में दो हजार देने की बात

कही। जब उसका एक्सरा करवाया तो डिस्क में समस्या आई।पीड़ित राजेश नेयह भी आरोप

लगाया  कि एचसी जसबीर नैन उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। और उसकी मां को भी धमकाया

गया। डर के मारे उससे शिकायत पर जबरन समझौता लिखवा लिया गया। इस पर उसने आरोपी

जसबीर नैन के खिलाफ ढांड थाना प्रभारी के साथ-साथ डीआइजी को भी शिकायत की।

शिकायत  पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल जसबीर नैन को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बना रहे हैं अनावश्यक दबाव : पूजा
राजेश की पत्नी पूजा ने बताया कि उन पर समझौते का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। जसबीर के परिजन बार-बार उनको धमका रहे हैं। उन्हें सरकारी अस्पताल की बजाय प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का दबाव बना रहे हैं। जसबीर नैन ने मेरे पति के साथ मारपीट की गई। यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे कोरोना घोषित कर उसको मरवाने की भी धमकी दी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Advertisement

Related posts

नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी मांगी तो सीआईसी बोला – यह आरटीआई आवेदन बेतुकी, मूर्खतापूर्ण

atalhind

पुलिस -पुलिस खेल रहे थे ,कोर्ट ने करनाल एसपी को क्या तलब किया आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार होते ही रिमांड पर 

atalhind

संसद धुंआ काण्ड नीलम के घर आधी रात को पहुंची पुलिस ,किताबें उठा ले गई

editor

Leave a Comment

URL