AtalHind
राष्ट्रीयहरियाणा

नरवाना में जींद-पटियाला नैशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, 2 की मौत, 3 महिलाओं सहित 5 घायल

nrw

नरवाना में जींद-पटियाला नैशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, 2 की मौत, 3 महिलाओं सहित 5 घायल

हाईवे क्रास कर रही कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

Advertisement

नरवाना, 1 दिसम्बर (राजीव/Atal Hind ) :

नरवाना के पुराने बस अड्डे चौंक के सामने जींद-पटियाला नैशनल हाईवे पर गत देर रात्रि पंजाब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने हाईवे क्रास कर रही दूसरी कार को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार सभी 5 व्यक्ति जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल थी, गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा दूसरी कार में सवार 2 युवक भी घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मैडिकल कॉलेज अग्रोहा रैफर कर दिया। अग्रोहा जाते समय एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायलों को परिजन जिंदल अस्पताल हिसार ले गए वहां पहुंचने के बाद भी एक अन्य घायल युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गुरथली गांव का रहने वाले दिलबाग सिंह की बेटी बलविंद्र गर्भवती थी और  गत रात्रि बलविंद्र को अचानक पेट में दर्द शुरू हुए तो परिजन उसे डाक्टर को दिखाने के लिए नरवाना लेकर आए थे।

Advertisement

गुरथली गांव निवासी बलकार सिंह की मारूति जैन कार एचआर 03जे 9490 में बलवीर का पुत्र गुरदान अपनी बहन बलविंद्र, मलकीत कौर व पूजा को साथ लेकर नरवाना के एक निजी अस्पताल में आए थे लेकिन वहां डाक्टर मौजूद नहीं था। उसके बाद परिजन नागरिक अस्पताल के लिए चल पड़े। जब बलकार अपनी कार को पुराने बस अड्डे चौंक से नागरिक अस्पताल जाने के लिए हाईवे क्रास कर रहा था तो पंजाब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार नम्बर एचआर 20वी 7374 ने बलकार की कार को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार गुरथली गांव निवासी बलकार, गुरदान, महिला बलविंद्र, मलकीत कौर व पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा दूसरी कार में सवार 2 युवक भी घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीनों महिलाओं सहित बलकार व गुरदान को अग्रोहा मैडिकल  कॉलेज के लिए रैफर कर दिया जबकि दूसरी कार में घायल हुए दोनों युवकों को जींद अस्पताल रैफर किया गया। गंभीर रूप से घायल बलकार ने अग्रोहा जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि तीनों महिलाओं सहित गुरदान को जिंदल अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया गया जहां गुरदान ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी पुलिस ने मृतक बलकार के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल नरवाना तथा मृतक गुरदान के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल हिसार में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए। सिटी पुलिस ने मृतक बलकार के भाई गुरथली गांव निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है। 

Share this story

Advertisement
Advertisement

Related posts

Haryana व्यापारी दुकानों पर ताला लगाकर बैठे हड़ताल पर

editor

MLA  ने नपा प्रशासन पर लगाया करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप

atalhind

2020 में सबसे ज़्यादा दिहाड़ी मज़दूरों ने आत्महत्या की: एनसीआरबी

atalhind

Leave a Comment

URL