AtalHind
कैथलक्राइमहरियाणा

बगैर फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 33092 व्यक्तियों के किए गये चालान

बगैर फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 33092 व्यक्तियों के किए गये चालान,
वसुला गया 1 करोड 65 लाख 46 हजार रुपए जुर्माना
कैथल, 08 जून (atal hind  ) कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतू बगैर फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसते हुए कैथल पुलिस द्वारा सरकार के आदेश की अनुपालना करते हुए 25 मार्च 2020 को लगाए गए प्रथम लोकडाउन उपरांत अब तक कुल 33092 व्यक्तियों के चालान करके 1 करोड 65 लाख 46 हजार रुपए जुर्माना वसुला जा चुका है।


पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 रोकथाम के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है, अवहेलना करने पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। एसपी ने बताया कि सरकार द्वारा 25 मार्च 2020 को लगाए गए प्रथम लोकडाउन उपरांत दिनांक 7 मई 2021 तक कोविड-19 पर अंकुश लगाने की नीयत से थाना शहर पुलिस द्वारा 2302, थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 1929, थाना सदर पुलिस द्वारा 1806, थाना ढांड पुलिस द्वारा 1565, थाना पुंडरी पुलिस द्वारा 2861, थाना राजौंद पुलिस द्वारा 2940, थाना तितरम पुलिस द्वारा 792, थाना सीवन पुलिस द्वारा 785, थाना कलायत पुलिस द्वारा 1548, थाना चीका पुलिस द्वारा 3635, थाना महिला पुलिस द्वारा 1316, थाना गुहला पुलिस द्वारा 2275 तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा 9338 व्यक्तियों के किए गये चालान शामिल है। उपरोक्त 33092 व्यक्तियों से अब तक कुल 1 करोड 65 लाख 46 हजार रुपए जुर्माना पुलिस द्वारा वसुला गया है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने आमजन से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नागरिक अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें, परंतु अति आवश्यक होने पर बाहर निकलते समय सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारो से अपील की गई है कि वे दुकानदारी करते समय स्वम् भी फेस मास्क का अवश्य प्रयोग करें, तथा अपने पास आने वाले मास्क विहिन ग्राहकों को भी फेस मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें तथा इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टैंसिंग की पालना भी अवश्य करें।
बॉक्स :- 7 जून को सार्वजनिक स्थानों पर फेसमास्क विहिन घूम रहे 68 व्यक्तियों तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 140 वाहन चालकों सहित किए गये कुल 208 चालान :- सार्वजनिक स्थानों पर गैरजरुरी काम के फेसमास्क लगाए बगैर बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना संक्रमण काल के चलते एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा दिए गये आदेश अनुसार कोई ढील ना बरतकर फेसमास्क चालान किए जा रहे है। जिसके दौरान सोमवार को पुलिस द्वारा बगैर फेसमास्क बेवजह घूम रहे 68 व्यक्तियों के चालान किए गये है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की पालना करने हेतू लोगों को निरंतर जागरुक भी किया जा रहा है। परंतु एसपी के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह बगैर फेसमास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।
बॉक्स: यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 140 वाहन चालकों के किए गये चालान :- प्रवक्ता ने बताया 7 जून को यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले नागरिकों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा 140 हल्के व दुपहिया वाहनों के चालान किए गये है। जिनमें बगैर हैल्मेट लगाए 9 दुपहिया वाहन, बगैर नं. प्लेट के 6 तथा बुलैट मोडिफाईड साईलैंसर के 2 वाहन शामिल है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कट्टर हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद पर ग़ुंडा एक्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू की

atalhind

HARYANA जेजेपी  को झटके पर झटका और बड़ा झटका ! दुष्यंत के निजी सहायक महेश चौहान ने थामा कमल

atalhind

हरियाणा बीजेपी  शहीद सम्मान यात्रा में तिरंगा और मचा अब घमासान !, शहीदों के और शहीद परिवारों का  अपमान

admin

Leave a Comment

URL