AtalHind
व्यापार

मुकेश अंबानी ने हर घंटे कमाए 90 करोड़, अडाणी की नेटवर्थ 1.20 लाख करोड़ बढ़ी

मुकेश अंबानी ने हर घंटे कमाए 90 करोड़, अडाणी की नेटवर्थ 1.20 लाख करोड़ बढ़ी
Delhi(agency)महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित वर्ष 2020 में देश में सुपर-रिच लोगों की कुल संपत्ति एक साल पहले के मुकाबले 4.4 फीसदी घटकर 12,830 अरब डॉलर रही.भारत में सुपर-रिच अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडाणी (Gautam Adani), पूनावाला और कई अन्य की नेटवर्थ में उछाल के बावजूद महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित वर्ष 2020 में देश में सुपर-रिच लोगों की कुल संपत्ति एक साल पहले के मुकाबले 4.4 फीसदी घटकर 12,830 अरब डॉलर रही. यह गिरावट रुपए की विनिमय दर गिरने से आई है.

 

क्रेडिट सूईस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Credit Suisse Research Institute) की रिपोर्ट के मुताबिक रुपए की विनिमय दर में गिरावट के कारण भारत में डालर के हिसाब से 10 लाख डॉलर की संपत्ति वाले धनी लोगों की संख्या 2019 के 7,64,000 से घटकर 6,98,000 रह गई. इस दौरान उनकी कुल संपत्ति 4.4 फीसदी अथवा 594 अरब डॉलर घटकर 12,833 अरब डॉलर रही.दुनियाभर के सुपर-रिच व्यक्तियों भारत के लोग मात्र एक फीसदी हैं. कोविड प्रभावित आलोच्य वर्ष में दुनियाभर में इनकी संख्या 52 लाख बढ़कर 5.61 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि, रिपोर्ट में यह उम्मीद की गई है कि 2025 तक भारत में ऐसे करोड़पतियों की संख्या 81.8 फीसदी बढ़कर 13 लाख तक पहुंच जाएगी.हुरुन इंडिया (Hurun India Rich List) की अमीरों की सूची के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Reliance Industries Chairman) मुकेश अंबानी ने 2020 में प्रति घंटा 90 करोड़ रुपए अथवा पूरे साल में 2,77,700 करोड़ रुपए कमाये जिससे उनकी कुल संपत्ति 6,58,400 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
वहीं ब्लूमबर्ग की गणना के मुताबिक अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति इस दौरान 16.2 अरब डॉलर (1,20,690 करोड़ रुपए) बढ़कर मध्य मई तक 67.6 अरब डॉलर पर पहुंच गयी.क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कोरोना के कारण बाजार में आई जबरदस्त गिरावट से 17,500 अरब डॉलर गंवाने के बाद बाजार में सुधार से दुनिया के अमीरों की वैश्विक संपत्ति 28,700 अरब डॉलर बढ़कर 4,18,300 अरब डॉलर पर पहुंच गई. वहीं दुनियाभर में करोड़पतियों की संख्या 52 लाख बढ़कर 5 करोड़ 61 लाख हो गई.

 

<script async=”async” data-cfasync=”false” src=”//platesworked.com/a676d22ca13934048fdd428d0bb095bd/invoke.js”></script>
<div id=”container-a676d22ca13934048fdd428d0bb095bd”></div>

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरियाणा बीजेपी की मनोहर सरकार से परेशान हुए व्यापारी

atalhind

कैथल प्रशासन द्वारा निर्धारित  खाद्य पदार्थों के दामों में कुछ नहीं सब गोल-माल है

admin

मारूति का प्लांट हरियाणा से कहीं नहीं जा रहा- मनोहर लाल

admin

Leave a Comment

URL