AtalHind
कैथलहेल्थ

योग शारीरिक, मानसिक, अध्यामित्क व सामाजिक स्वास्थ्य का है साधन : एसडीएम 

योग शारीरिक, मानसिक, अध्यामित्क व सामाजिक स्वास्थ्य का है साधन : एसडीएम
कलायत, 21 जून(atal hind  )7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उपमंडल प्रशासन, आयुष विभाग तथा पतंजलि योग समिति द्वारा कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए एसडीएम विरेंद सिंह ढुल की अध्यक्षता में स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यम विद्यालय, कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, योग व्यायामशाला जुलानी खेड़ा, योग व्यायामशाला बडसीकरी कलां तथा चौशला स्थित योग व्यायामशला में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इन सभी जगहों पर एसडीएम विरेंद्र ढुल ने 7वें अंतर्राष्टï्रीय योग का जायजा लिया तथा योग साधकों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हरियाणा वासियों के संबोधन को लाईव दिखाया। इस मौके पर एसडीएम विरेंद्र ढुल ने पौधारोपण करने उपरांत कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि पेड़ों से ही हमें आक्सीजन मिलती है।

इस मौके पर एसडीएम विरेंद्र ढुल ने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से शरीर व दिमाग तंदरूस्त होता है तथा मन को शांति मिलती है। योग शारीरिक, मानसिक, अध्यामित्क व सामाजिक स्वास्थ्य का साधन है। हम योग को अपनाकर एक संतुलित जीवन का निर्वहन कर सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि योग भारत वर्ष की प्राचीन धरोहर है। पूरे विश्व को योग का ज्ञान भारत वर्ष से ही मिला है। योग से वात-कफ-पीत संतुलन कायम होता है तथा हमें अनेक प्रकार की बीमारियों से लाभ मिलता है। पुराने समय में हमारे ऋषि-मुनि अपने आश्रमों में योग शिक्षा देते थे और यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि शरीर के सभी विकार योग करने से दूर होते हैं हम सबको अपनी आने वाली पीढ़ी को भी योग से जोडऩा चाहिए ताकि देश का भविष्य तंदरूस्त व उज्जवल हो। उन्होंने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से न केवल बीमारियों से मुक्ति मिलेगी, बल्कि हम एक स्वस्थ जीवन का भी निर्वहन कर पाएंगे। योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। इस अवसर पर नगरपालिका कार्यकारी चेयरपर्सन पूजा धीमान, आयुष विभाग से डॉ. मोहेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सिर से पैर तक साफ त्वचा के लिए 11 आसान घरेलू उपचार!

atalhind

KAITHAL फर्जी लोन एप से रहे सावधान, बगैर ऋण लिए भी हो जाएंगे कर्जदारः एसपी कैथल

editor

कमलेश ढांडा का  कोरोना गुरुमंत्र डॉक्टर मरीज की जाँच करें,व संबंधित व्यक्तियों से करें संवाद बढ़ेगा मनोबल 

admin

Leave a Comment

URL