AtalHind
क्राइमहरियाणा

सीवन पुलिस ने किये 3 मामलों में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, 102.5 बोतल हथकढ़ी शराब, 130 लीटर लाहण, तथा तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद

सीवन पुलिस ने किये 3 मामलों में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, 102.5 बोतल हथकढ़ी शराब, 130 लीटर लाहण, तथा तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद
कैथल, 15 जुलाई (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल  ) नवनियुक्त थाना प्रबंधक सीवन सब इंस्पेक्टर रामलाल द्वारा कार्यभार संभालते हुए हथकढ़ी शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों पर कड़ी लगाम कसते हुए 14 जुलाई की रात 2 चलती भट्ठी पकडऩे सहित अलग-अलग 3 मामलों में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार कर लिए गये। जिनके कब्जे से 102.5 बोतल हथकढ़ी शराब, 130 लीटर लाहण, भट्ठी में प्रयुक्त किए जा रहे 2 गैस सिलैंडर, गैस चुल्हे, अन्य उपकरण बरामद करते हुए तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। काबु किए गये सभी आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ जांच करते हुए पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएचओ सीवन एसआई रामलाल द्वारा बतौर थाना प्रबंधक सीवन कार्यभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए हथकढ़ी शराब तैयार करने वाले अपराधियों पर लगाम कस दी गई। जिसके अंतर्गत इस प्रकार के अपराध की रोकथाम के लिए थाना प्रबंधक की अगुवाई में डस्क/गौधूली गश्त कर रही एसआई रामफल व एसपीओ प्रगट सिंह की टीम गांव रसूलपुर बस अड्डा के पास पहुंची। जहां पहले से मौजूद सीवन पुलिस के एचसी बिजेन्द्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी उपरांत पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मलका राम व काबज उर्फ काला दोनों पुत्रान सौरण निवासी रसूलपुर के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई। मकान में बने बरामदा अंदर नाजायज शराब की भट्ठी चलाकर शराब तैयार कर रहे उपरोक्त दोनों भाईयों को पुलिस द्वारा रंगे हाथों काबु कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे में तैयार हो चुकी 20.25 बोतल हथकढ़ी शराब, 70 लीटर लाहण, पतीला, भटठल सिल्वर, कांच बोतल, डिब्बा प्लास्टिक, ड्रम लोहा, दो गैस चूल्हे, बाल्टी प्लास्टिक व गैस सिलेंडर आदि समान बरामद करके पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में सीवन पुलिस के सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह तथा एसपीओ मनोज कुमार की टीम देर शाम गश्त करते हुए गांव रसूलपुर क्षेत्र में पहुंची जहां अपराधियों की पताजोही कर रहे ईएसआई राजपाल ने उनको सूचना दी की धर्मपाल पुत्र करतारा राम निवासी गांव रसूलपुर अपने मकान रिहायशी के पास बने बरामदा में अवैध शराब भ_ी चलाकर नाजायज शराब तैयार कर रहा है। पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी गठित करके धर्मपाल के मकान पर छापामारी की गई, जहां रिहायशी मकान के बरामदा मे 3 व्यक्ति अवैध शराब भट्ठी चलाकर नाजायज शराब तैयार कर रहे थे। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को मौके पर काबु कर लिया गया। जिनकी पहचान धर्मपाल, हरिचंद दोनों निवासी रसूलपुर तथा तरसेम निवासी प्रेमपुरा के रुप में हुई। जिनके कब्जे में तैयार हो चुकी 25.25 बोतल कच्ची शराब, 60 लीटर लाहण तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त पतीला, लोहा ड्रम, गैस चूल्हा, बाल्टी व एक गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण बरामद कर लिए गये।
पीआरओ ने बताया एक अन्य मामले में सीवन पुलिस के एसआई कर्मबीर व एसपीओ सुखदेव की टीम द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान कैथल-चीका रोड़ स्थित सौथा मोड़ पहुंची, जहां पर गोपनीय सुचना एकत्र कर रहे सिपाही रजत कुमार की सूचना पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद गांव सौथा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आए, जो अपने मध्य बाइक पर प्लास्टिक कट्टा रखे हुए थे। जिनके द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागने का प्रयास किया गया, जिसके दौरान पिछे बैठा लडका अंधेरे का फायदा उठा बाइक से उतर कर खेतों में फरार हो गया। परंतु पुलिस द्वारा बाइक चालक को काबु कर लिया गया, जिसकी पहचान मलकीत सिह पुत्र कृपाल सिंह निवासी डेरा राय सिख कांगथली के रुप में हुई।
पूछताछ के दौरान भागने वाले युवक की पहचान रजविंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र कृपाल सिंह निवासी डेरा राय सिख कांगथली के रुप में कर ली गई। जांच के दौरान स्पलैंडर बाइक पर रखे कट्टा प्लास्टिक अंदर दो कैनी प्लास्टिक मिली, जिनमें से एक-एक पव्वा बतौर नमूना सिलबंद करने उपरांत एक कैनी में पौने 19 बोतल हथकढ़ी शराब तथा दूसरी कैनी पौने 37 बोतल शराब सहित कुल 57 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। थाना सिवान में आबकारी अधिनियम अलग-अलग 3 मामले दर्ज करके 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि आरोपी रजविंद्र की तलाश की जा रही है। सीवन पुलिस की निरंतर दबिश के चलते बुधवार को अवैध शराब तस्करों में हडक़ंप मचा रहा, तथा काबु किए गये आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement

Related posts

कौन थी दिव्या पाहुजा,,जमीन खा गई या आसमान निगल गया? कहां गया मॉडल दिव्या पाहुजा का शव,

editor

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगने के मामले में महिला सहित 2 आरोपी काबू

editor

तीन घंटे पहले जन्मे बच्चे को रात के अंधरे में आश्रम के पालने में छोड़ा

admin

Leave a Comment

URL