12वीं बोर्ड परीक्षा का हिंदी का प्रश्न पत्र लीक,हरियाणा सरकार द्वारा नकल रोकने के दावे भी हुए फेल
पेपर कहां से लीक हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई
कैथल (अटल हिन्द ब्यूरो )। हरियाणा में मंगलवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन हिंदी का पेपर था लेकिन परीक्षा शुरू होते ही आधे घंटे के अंदर पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं हुआ है कि ये कहां से हुआ है। चौकाने वाली बात ये है कि सभी कोड के पेपर लीक हुए हैं। पेपर लीक होते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जगह-जगह वाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया गया। इससे लोगों ने जमकर नकल करवाई। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी। 12.30 बजे सभी कोड के पेपर वाट्सएप पर थे। मामला भिवानी बोर्ड के संज्ञान में आ गया है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया। चर्चा है कि बोर्ड ने पेपर लीक होने की जांच बैठा दी है। हालांकि अभी तक पेपर रद्द किए जाने की कोई सूचना नहीं है। एक कोड का पेपर किसी टीचर द्वारा वायरल किया गया है। क्योंकि उसे बिल्कुल सोफे पर रखकर फोटो क्लिक की गई है। जबकि कई कोड परीक्षा दे रही छात्रों की फोटो खिड़की में से क्लिक करवाकर वायरल की गई है। इसमें छात्रों के चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं। उधर,दसवीं कक्षा के प्रश्न पत्र गायब होने के मामले की गाज शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित प्रश्न पत्र उडऩदस्ते पर गाज गिर गई है। बोर्ड प्रशासन ने इस उडऩदस्ते में तैनात तीनों सदस्यों को निलंबित कर दिया है। बोर्ड प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई करने के साथ ही 21 मार्च को होने वाले दसवीं कक्षा के प्रश्न पत्र भी बदलने का फैसला किया है। बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने परसों प्रदेशभर में ट्रकों के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे थे। साथ में प्रश्न पत्र उडऩदस्ते भेजा था,ताकि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके,लेकिन पंचकुला में दसवीं कक्षा के साइंस विषय के प्रश्न पत्रों के दो बंडल गायब हो गए। इस उडऩदस्ते में अधीक्षक कुरड़ाराम,सहायक राकेश गुप्ता,क्लर्क ओमबीर को शामिल किया गया था। बोर्ड प्रशासन ने तीनों को तुरंत बोर्ड में हाजिर कर लिया और उनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी। बेशक एफआइआर कुरड़ाराम के नाम से पंचकुला पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई हो पर बोर्ड प्रशासन ने उडऩदस्ते में तैनात तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।