14 की मौत : यात्री बस और ट्राली में भीषण टक्कर
नयी दिल्ली 13 फरवरी 2020। दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही नमस्ते बिहार ट्रेवल्स बस फिरोजाबाद के नगला खंगर के पास खड़े ट्राला में घुस गई, इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से पांच मृतक बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं।एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खगर इलाके में माइल स्टोन 71/3 पर यह हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस इस दौरान खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में अभी तक कुल 14 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग घायल हैं। पुलिस और राहत टीम द्वारा अभी भी मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है। एसएसपी फिरोजाबाद समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घायल यात्रियों को सैफई के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमएस डॉ. आदेश ने बताया कि बुधवार की देर रात फिरोजाबाद से गुजरने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी एक बस हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि करीब 40 से अधिक सवारियां घायल हो गई। घायलों को सैफई पीजीआई लाया गया था, जिनमें से 14 यात्री मृत पाए गए हैं, और 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में पांच की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है। घायलों के इलाज में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की टीम जुट गई है। पीजीआई में देर रात से ही इटावा और फिरोजाबाद जनपदों के आलाधिकारी मौजूद हैं। इस हादसे की जांच कराई जा रही है।