AtalHind
कैथलक्राइमटॉप न्यूज़

181 मामलों में 205 आरोपी गिरफ्तार,26 लाख 20 हजार 800 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपत्ती बरामद

181 मामलों में 205 आरोपी गिरफ्तार,26 लाख 20 हजार 800 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपत्ती बरामद,
कैथल, 02 जून ( अटल हिन्द /राजकुमार अग्रवाल  ) कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के साथ ही पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन के तहत माह मई के दौरान संपत्ती विरुध अपराधियों, नशा व शराब तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ विशेष मुहीम चलाते हुए उल्लेखनीय सफलता अर्जित की गई। जिसके अंतर्गत माह के दौरान 181 मामलों में 205 आरोपी गिरफ्तार किए गये है। उक्त मामलों में काबु किए गये आरोपियों के कब्जे से 26 लाख 20 हजार 800 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ती, एक लाख 59 हजार 380 रुपए जुआ/सट्टा राशी तथा बड़े पैमाने पर डोडापोस्त, गांजा, अफीम, नशीली टैब्लेट तथा शराब व लाहण बरामद किया गया है।


संपत्ती विरुध शिर्षक के 30 मामलों में 46 आरोपी गिरफ्तार :- पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि माह मई के दौरान पुलिस द्वारा सेंधमारी शिर्षक के 4 अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफतार किए गये, जिनके कब्जे से दो लाख 93 हजार 200 रुपए मूल्य की चोरीशुदा संपत्ती बरामद की गई है। चोरी शिर्षक के 18 मामलों में गिरफ्तार किए गये 27 आरोपियों के कब्जे से 22 लाख 11 हजार 700 रुपए की संपत्ती, झपटमारी शिर्षक के 5 मामलों में काबु किए गये 9 आरोपियों के कब्जे से 64 हजार 800 रुपए, डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किए गये 2 आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपए तथा लूटपाट के 2 मामलों में 3 आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए मूल्य की संपत्ती सहित माह के दौरान कुल 26 लाख 20 हजार 800 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपत्ती बरामद की गई है।

मादक पदार्थ व शराब तस्करी मामलों में 139 काबु :- एसपी ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई गई मुहीम दौरान मई माह में एनडीपीएस एक्ट तहत 14 मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा गहनता पूर्वक व्यापक जांच करके आरोपियों की जड़ों तक पहुंचकर उक्त मामलों में 18 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। जिनके कब्जे से 5.55 ग्राम हेरोइन, 161.23 किलोग्राम डोडापोस्त, 12.583 किलोग्राम गांजा, 3.955 किलोग्राम अफीम तथा 14 हजार 377 नशीली टैब्लेट पुलिस द्वारा जब्त की गई है। एसपी ने बताया मई माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गये 126 मामलों में 121 आरोपी गिरफतार किए गये है, जिनके कब्जे से 1021 बोतल हथकढ़ी शराब, 1828.25 बोतल देशी शराब, 316.5 बोतल अंग्रेजी शराब, 74 बोतल बीयर सहित कुल 3239.75 बोतल शराब तथा 3182 लीटर लाहण बरामद किया गया है।

अवैध असला-अमुनेशन व सट्टा जुआ पर कसी लगाम :- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह मई दौरान पुलिस द्वारा अवैध असला-अमुनेशन रखने वालों तथा सट्टा-जुआ के धंधे में लिप्त आरोपियों पर लगाम कसी गई। जिसके दौरान जुआ अधिनियम के तहत 6 मामलों में 17 आरोपियों को काबु करके उनके कब्जे से 159380 रुपए जुआ/सट्टा नकदी पुलिस द्वारा जब्त की गई। अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई गई मुहीम तहत पुलिस द्वारा 5 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफतार किया गया, जिनके कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गये है। पुलिस की निरंतर गश्त, नाकाबंदी व दबिश के चलते माह के दौरान अपराधियों में दहशत का माहौल बना रहा, परंतु पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को निरंतर जागरुक करने के अतिरिक्त अपराधियों की उच्च मनोबल के साथ धरपकड़ करने कारण आमजन का विश्वास अर्जित करने में सफलता हासिल की गई।

Advertisement

Related posts

कैथल पोलिस ने 23 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 3.50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर फोन मालिकों को वापस किये

admin

गुरुग्राम राजीव चौक अंडरपास एक्सीडेंट में बाइक व स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की मौत

editor

मैं कोई ‘आम’ आदमी नहीं हूं, उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का बयान देकर कोई अपराध नहीं किया’:

atalhind

Leave a Comment

URL