32वीं जूनियर नेश्नल नेटबॉल चैंपिअनशिप (लडक़े-लड़कियां) दिल्ली में 7नवंबर से।
पंजाब टीम के फाईनल ट्रॉयल’नेटबॉल पंजाब स्टेट स्पोर्टस अकेडमी’माईसरखाना-बठिंडा में 10 अक्तूबर को।
नयी दिल्ली /बठिंडा, (संवाददाता)।
नेटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से इस बार 32वीं जूनियर नेश्नल नेटबॉलचैंपिअनशिप 2019-20 का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। जो कि दिल्ली में 7 से 10 नवंबर होगी। इस चैंपिअनशिप में देशभर से (लडक़े व लड़कियां अंडर-19) टीमें शिरकत करेंगी। खिलाडिय़ों की जन्म तारीख 01 अप्रैल 2001 के बाद होनी चाहिए। यह जानकारी नेटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के सहायक सचिव एवं नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब टीम के फाईनल ट्रॉयल’नेटबॉल पंजाब स्टेट स्पोर्टस अकेडमी’माईसरखाना-बठिंडा में 10 अक्तूबर को होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में होने वाली उक्त राष्ट्रीय चैंपिअनशिप के लिए (लडक़े और लड़कियों) दोनों वर्ग की टीमों की जो सिलेक्शन की जायेगी वह एनएफआई की तरफ से भेजे जाने वाले आब्जर्वर के नेतृत्व में होगी। खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए संस्था की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 79738-06653 भी जारी किया गया है।