32 सैकेंड में 20 लाख रुपये की चोरी
जींद (अटल हिन्द ब्यूरो )
जींद डीआरडीए स्थित पीएनबी बैंक से महज 32 सैकेंड में 20 लाख रुपये की राशि को बालक ने हैड
कैशियर केबिन से चोरी कर लिया।फिलहाल पुलिस हुडा मार्केट तथा गोहाना रोड पर लगे सीसी टीवी कैमरों
की फूटेज को खंगाल रही है। जिस समय इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उस दौरान जब बैंक में
अच्छी खासी भीड़ थी। सुरक्षित जोन में बने हैड कैशियर केबिन में घुसे बालक को किसी ने नहीं रोका, यहां तक
की हैड कैशियर केबिन की तरफ छोटा गेट लगा हुआ है और महज छह फूट की दूरी पर बैंक मैनेजर भी बैठे
हुए थे और केबिन के बाहर उपभोक्ता भी खड़े हुए थे। प्रथम दृष्टि में हैड कैशियर की लापरवाही तो सामने आई
साथ ही बैंक के अंदर की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।क्योंकि हैड कैशियर केबिन के
बाहर बैठकर बालक उन लोगों से बात भी कर रहा है, जब हैड कैशियर शौच के लिए केबिन छोड़कर जाता है
तो बालक तुरंत केबिन की तरफ बढ़ता है। महज 32 सैकेंड में बालक 20 लाख रुपये की राशि को पॉलिथीन बैग
में डालकर बैंक से निकल जाता है। जिस समय बालक केबिन में घुसा हुआ है उस दौरान एक व्यक्ति बालक पर
नजर रखे हुए है और फोन पर बात भी कर रहा है जो बालक के साथ ही तेजी से बैंक से निकल जाता है।
कैशियर जब केबिन को छोड़ता है तो नियमानुसार उसे बंद किया
जाता है जो दोबारा चॉबी से खुलता है। यहां कैशियर ने केबिन को बंद नहीं किया। हालांकि 20 लाख रुपये राशि