बाबैन, 21 नवम्बर (सुरेश अरोड़ा): युवा कांगे्रस के जिला प्रधान हरप्रीत चीमा ने भाजपा व जजपा सरकार को अवसरवादी व वायदा खिलाफ करार देते हुए कहा कि जनसरोकार के मामलों को दरकिनार कर यह गठबंधन अपने की जुगाड़ में जुट गया है। हरप्रीत चीमा बाबैन में किसान रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को कांग्रेस पाटी जिला मुख्यालय पर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा है और इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा मुख्य वक्ता होगी। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रर्दशन में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि पहली कलम से किसानों के कर्ज माफ व पैंशन बढौतरी का वायदा करने वालों की पहली कलम जनहित के काम में नही चली। उन्होंने कहा कि किसान को पराली जलाने पर तो सरकार मात्र एक हजार रूपए प्रति एकड़ दे रही है जबकि अपने मंत्रीयों पर खुले मन से खजाना लूटा रही है जो सरकार की करनी व कथनी में अंतर को दर्शाता है। इस मौके पर भगंवत विर्क, गुरविन्द्र सलेमपुर, संजीव कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार व अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Uncategorized