एम एम एच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा स्लम एरिया में वस्त्र वितरण किया गया
ग़ाज़ियाबाद . एम एम एच कॉलेज ग़ज़ियाबाद मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विजयनगर स्थित स्लम एरिया में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा जरूरतमंदों के लिए इकट्ठा किये गए वस्त्रों से लदे ट्रक को कालेज के प्राचार्य डॉ एम के जैन द्वारा महाविद्यालय से झंडी दिखाकर विदा किया गया. इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ यू सी शर्मा,चीफ प्रॉक्टर डॉ संजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी,डॉ आरती सिंह और वस्त्र वितरण टीम के स्वयंसेवक मौजूद थे. एन एस एस स्वयंसेवकों ने वस्त्र दान अभियान के तहत अनुप्रयुक्त या पुराने कपडे ,जो उपयोग में नहीं हैं, लेकिन कपडे अच्छे व नए है. ऐसे वस्त्रोँ को एकत्रित कर जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाया. इस अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर अंजलि गौतम ,विशाल सागर, दीपक और शाइना सैफी ने किया. ज्ञातव्य है महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिछले दो वर्षों से वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी और आरती सिंह विजय नगर रेलवेलाइन के स्लम क्षेत्र में स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहे.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Related Posts
