जमीनी विवाद के चलते भाई ने दिया वारदात को अंजाम
हत्या के बाद शव को जलाकर खुर्द बुर्द करने की कोशिश
अम्बाला, अटल हिन्द ब्यूरो /पूर्ण सिंह
Advertisement
जिले के नारायणगढ़ उपमंडल के गांव रतोर में एक भाई ने जमीन विवाद के चलते अपने दूसरे भाई के परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद शवों को आग से जलाकर खुर्द बुर्द करने की कोशिश भी की। गांव रतोर निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोनों लड़कों भूषण कुमार और हरीश कुमार के साथ गांव रतोर में खेतों में बने डेरे में रहता है। भूषण सेना में तैनात था और सात वर्ष पहले रिटायर होकर आ गया था। ओमप्रकाश ने बताया कि उसके पास दो एकड़ जमीन है जो उसके और उसकी पत्नी सुरती देवी के नाम पर है।
Advertisement
भूषण व उसके परिवार वाले, उसके साले इस जमीन को भूषण के नाम करवाने के लिए ओमप्रकाश पर दबाव बनाते रहे हैं, जिसके कारण भूषण और हरीश में हमेशा मनमुटाव रहता था। ओमप्रकाश ने बताया कि बीती रात वह नारायणगढ़ से अपने घर वापस लौटा तो रात करीब 9 बजे उसके भूषण के घर पर भूषण, उसकी पत्नी पूनम, उकसा बेटा मक्खन, प्रिंस, भूषण के साले टोनी, जोनी और उसकी साली बेबी मिली। यह सभी जमीन को लेकर बातचीत कर रहे थे। इतने में भूषण और उसके साथ सभी ने हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। भूषण ने गंडासी अपनी मां सुरती देवी की गर्दन पर मारी, उसके बाद ओमप्रकाश पर हमला कर दिया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद सभी हरीश के घर में घुस गए और भूषण ने गंडासी हरीश की गर्दन पर दे मारी। उसके साथियों ने भी हरीश के परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें हरीश की पत्नी सोनिया, उसकी बेटे भूषेश, बेटी यशिका पर गंडासियों से हमला कर दिया।
Advertisement
ओमप्रकाश ने बताया कि वह डर के मारे वहां से भाग कर खेतों में छिप गया। जहां गांव के रमेश को उसने सारी घटना बतलाई । जिसके बाद रमेश और ओमप्रकाश घर पहुंचे तो देखा कि उनके आंगन में काफी लकडिया पडी हुई थी जिनमें आग लगी हुई थी तो उन्होंने आग को बुझाया व देखा तो लकडिय़ो के अंदर मेरी पत्नी सुरती देवी पुत्र हरिष, पुत्र वधु सोनिया पोत्र मंयक, पोती तरु की लाश पडी हुई थी जो काफी जली हुई थी वा मेरी दुसरी पोती परी कुछ ही दुरी पर पानी की होद के पास बैठी हुई रो रही थी काफी जली हुई थी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औ र सभी को नारायणगढ़ अस्पताल ले गए। जहां परी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया और उसने वहां दम तोड़ दिया। ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने हत्या के बाद उसके परिजनों को लकडिय़ो से आग लगाकर उनके शरीर को भी नष्ट करने का प्रयास किया है उन द्वारा लगाई गई आग के कारण ही मेरी पोती परी भी काफी झुलस गई है ।
बॉक्स
मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरियाने बताया कि मामले में तुरन्त पाँच पुलिस टीमों का गठन किया गया और पुलिस ने मुख्य आरोपी भूषण निवासी गाँव रतौर थाना नारायणगढ़ व आरोपी मनीष उर्फ जोनी,अमल उर्फ टोनी निवासी गांव मंगलई और एक महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
Advertisement
Advertisement