AtalHind
जम्मू और कश्मीरटॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीयलेखविचार /लेख /साक्षात्कार

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की असली ख़ुशी , कश्मीरी लड़कियां अपनी हो सकती हैं.

.
कश्मीर के होंठ सिल दिए गए हैं और उसकी छाती पर भारतीय राज्य का बूट है
5 अगस्त, 2019 के बाद का कश्मीर भारत के लिए आईना है. उसके बाद भारत का तेज़ गति से
Advertisement
कश्मीरीकरण हुआ है. नागरिकों के अधिकारों का अपहरण, राज्यपालों का उपद्रव, संघीय सरकार की मनमानी.
BY–अपूर्वानंद
अपमान, अन्याय और अत्याचार का एक और बरस बीत गया. एक और शुरू होने वाला है. अगर मैं कश्मीरी होता तो कैलेंडर में 5 अगस्त की तारीख को देखते हुए मेरे मन में यही ख़याल आता. इस ज़िल्लत, नाइंसाफ़ी और जुल्म का मैं कुछ कर नहीं सकता, यह ख़याल मुझे अपनी निगाह में छोटा बनाता. मैं कुछ दुख और तकलीफ़ के साथ यह भी देखता कि जो तारीख मुझे ज़िल्लत और ज़ुल्म की याद दिलाती है, वह बाक़ी भारतीयों के लिए जश्न का दिन है.
Advertisement

 

एक जमीन के टुकड़े को पूरी तरह हिंदुस्तान का हिस्सा बना लेने की शैतानी ख़ुशी. या अगर वे सच बोल सकने की क्षमता रखते हों तो कह सकेंगे कि यह ख़ुशी दरअसल किसी एक पूरी आबादी को कुचल देने की है. उसका वजूद खत्म कर देने की है.

 

5 अगस्त का महिमामंडन यह दावा करके किया जाता है कि इस रोज़ कश्मीर ने भारतीय संविधान को पूरी तरह अपना लिया. इससे बड़ा झूठ या धोखा और कुछ नहीं हो सकता. ख़ुद भारत की संसद ने भारतीय संविधान की आत्मा की उस रोज़ हत्या कर दी जब उसने संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया. यह एक तरह से उस धागे को तोड़ देना था जिसने हिंदुस्तान से कश्मीरियों को जोड़े रखा था.
Advertisement

 

370 कोई दीवार नहीं थी हिंदुस्तान और कश्मीर के बीच जिसे तोड़कर ही दोनों के दिल मिल सकते थे. वह एक वादा था भारत का कश्मीर से जिसे भारत की सरकार या संसद अकेले नहीं बदल सकती थे. किसी भी तरह की तब्दीली के लिए जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा की स्वीकृति अनिवार्य थी. उसकी अनुपस्थिति में राज्य की विधानसभा की स्वीकृति से ही कोई परिवर्तन किया जा सकता था. लेकिन जब विधानसभा को ही स्थगित कर दिया गया और केंद्रीय शासन लागू कर दिया गया, तब राज्यपाल की स्वीकृति को विधानसभा की स्वीकृति के बराबर कैसे माना जा सकता था?

 

विधानसभा में जन प्रतिनिधि होते हैं. वे राज्य की जनता के मत को व्यक्त करते हैं. राज्यपाल जनता का प्रतिनिधि नहीं, वह संघीय सरकार का प्रतिनिधि है. फिर उसे विधानसभा के समतुल्य कैसे मान लिया गया? लेकिन यह सीनाज़ोरी की गई और इसे भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी सही मान लिया!

 

एक क्षण के लिए मान भी लें कि 370 भारत और कश्मीर के आपसी मेल में आखिरी रोड़ा था जिसे हटाया जाना जरूरी था तो फिर उसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लेने का, उसकी विधानसभा भंग कर देने का और उसे दो टुकड़ों में बांट देने का कारण और उद्देश्य क्या था? अगर यह कश्मीरियों को बेइज्जत करने लिए नहीं किया गया था तो और क्या था? उन्हें यह बताना कि अब वे पूरी तरह दिल्ली की मर्ज़ी पर हैं और दिल्ली के कदम की कहीं कोई सुनवाई नहीं.
Advertisement

 

भारत में आज तक किसी राज्य का दर्जा घटाया नहीं गया था. किसी पूर्ण राज्य को तोड़कर केंद्र शासित प्रदेश में नहीं बदला गया था. यह जम्मू-कश्मीर के साथ किया गया. सरकार चाहे जो बोलती रहे, इसके मायने सबके सामने साफ़ थे. यह जम्मू-कश्मीर को सजा दी गई थी. उसके वजूद की कमतरी के एहसास को स्थायी कर देने के लिए यह किया गया था.

 

इसका एक और मतलब था. जम्मू-कश्मीर एकमात्र राज्य था जहां मुख्यमंत्री मुसलमान हुआ करते थे. जहां मुसलमान राजनीतिक रूप से प्रभावी थे. यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के बिलकुल खिलाफ था. आख़िर आरएसएस के सबसे विनम्र व्यक्ति दीनदयाल उपाध्याय ने भी यही तो कहा था कि मुसलमानों को राजनीतिक रूप से पराजित करना ही उद्देश्य है. वे बने रह सकते हैं, जिंदा रह सकते हैं लेकिन राजनीतिक रूप से उन्हें कहीं भी महत्त्वपूर्ण नहीं रहने दिया जा सकता. 5 अगस्त के कदम का एक मकसद यह भी था.

 

दिल्ली ने मुसलमान आबादी को अनुशासित करने के लिए उपराज्यपाल के रूप में अपने आदमी भेजें. वे अब दिल्ली के फ़रमान वहां लागू करेंगे. यह भारत के हिंदूकरण के रास्ते में आखिरी बाधा, यानी जम्मू-कश्मीर में मुसलमान प्रतिनिधित्व की समाप्ति का कदम था.
Advertisement

 

भारत के हिंदुत्व करण की परियोजना का यह एक हिस्सा था. इसलिए यह इत्तेफ़ाक़ नहीं है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के भारत से क़रार के प्रतीक अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बना देने का फ़ैसला हुआ और उसके एक साल बाद 5 अगस्त को ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ज़मीन पर राम-मंदिर के लिए भूमिपूजन किया गया. यह राम मंदिर भी मुसलमान पहचान को मिटाकर हिंदू कब्जे का ही एक प्रतीक है.
जैसे बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया वैसे ही जम्मू-कश्मीर को भी. जैसे बाबरी मस्जिद की जमीन पर कब्जा किया गया वैसे ही कश्मीर की जमीन पर भी. दोनों पर कब्जा हिंदुओं के ख़ज़ाने में इज़ाफ़ा था.
Advertisement

 

इसलिए यह कोई ताज्जुब न था कि शेष भारत में ख़ुशी की लहर दौड़ गई कि अब कश्मीर में जमीन ली जा सकती है और कश्मीरी लड़कियां अपनी हो सकती हैं. यह अश्लील ख़ुशी अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के समर्थकों के असली स्वभाव को समझने के लिए काफ़ी है.(The real reason behind removal of Article 370 from Kashmir) मुसलमानों के खिलाफ घृणा के पीछे जो एक यौन हीनता की भावना है या यौन ईर्ष्या है, कश्मीर को लेकर किए जा रहे इस फूहड़ और घृणित प्रचार में ज़ाहिर होती है.

 

कश्मीर 5 अगस्त, 2019 के बाद प्रायः ख़ामोश रहा है. कई लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई बड़ा प्रतिरोध कश्मीर में नहीं देखा गया. कश्मीर के सारे नेता गिरफ़्तार या नजरबंद कर दिए गए. उसके समाज के प्रमुख लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कश्मीर के प्रमुख पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया या हर किसी को बोलने के अंजाम की धमकी दे गई.

 

ऐसे हालात में कश्मीरियों ने शायद चुप रहकर अधिक अक़्लमंदी दिखलाई है. जब चप्पे-चप्पे पर फ़ौज हो जिसके लिए कश्मीरी जान की कोई कीमत नहीं तो अपना प्रतिरोध दिखलाने का तरीका भी और खोजना होगा. ख़ुदकुशी नहीं की जा सकती.
Advertisement

 

उस खामोशी को जिन्होंने क़बूलनामा समझा था उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में कश्मीरी आवाम का जवाब सुनाई दिया होगा. भाजपा कश्मीर में किसी जगह अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पाई. आख़िर 5 साल से उपराज्यपाल के जरिये भाजपा की ही हुकूमत तो चल रही है! अगर वह इतनी ही उम्दा और लोकप्रिय है तो भाजपा को क्यों जनता के सामने खड़ा होने की हिम्मत न हुई? उसने पीछे से जिसका समर्थन किया, वे सब बुरी तरह हारे.

 

इतना ही नहीं, भारत के साथ अपना भाग्य जोड़कर चलने की वकालत करने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे बड़े नेता उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी जनता ने हरा दिया. इसके मायने बहुत गहरे हैं. यह एक तरह से भारतीय राज्य का नकार है.

 

अब कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव की तैयारी चल रही है. लेकिन उसके पहले उपराज्यपाल को असाधारण शक्तियां दे दी गई हैं. ऐसे तानाशाह उपराज्यपाल के रहते किसी विधानसभा का कोई मतलब न होगा.
Advertisement

 

इन 5 सालों में कश्मीरियों ने अपनी ज़िंदगी के हर हिस्से में भारतीय राज्य की हिंसा झेली है. बिना वजह बतलाए किसी भी कर्मचारी को बर्खास्त किया जा सकता है. कश्मीर की जमीन सारी नियम कायदों को ढीला करके पूंजीपतियों के हवाले की जा सकती है. कश्मीर के सेब के कारोबार को तबाह किया जा सकता है.

 

लेकिन भारतीय राज्य को मालूम है कि कश्मीरियों की खामोशी में गहरा अस्वीकार है. इसलिए भारतीय राज्य बार-बार अपनी ताकत के जरिये उनसे लगाव का इज़हार करना चाहता है.

 

अभी हाल में प्रधानमंत्री ने कश्मीर में योग दिवस मनाने का फैसला किया. सरकारी कर्मचारियों, अध्यापकों को हुक्म दिया गया कि वे प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में अनिवार्य तौर पर हाज़िर हों. कार्यक्रम में जाने के लिए रात के 3 बजे से वे बसों का इंतज़ार करने को मजबूर किए गए. कार्यक्रम स्थल पर जाने के पहले सबके जूते उतरवा लिए गए. इस सामूहिक अपमान के बाद बंद स्टेडियम में उनकी तस्वीर को भारत में प्रसारित किया गया. यह मात्र भारतीय राज्य की ताकत का प्रदर्शन था. फूहड़, हिंसक प्रदर्शन!
Advertisement

 

कश्मीर के होंठ सिल दिए गए हैं और उसकी छाती पर भारतीय राज्य का बूट है. क्या यह कश्मीर की रज़ामंदी हासिल करने का भारतीय तरीका है?

 

5 अगस्त, 2019 के बाद का कश्मीर (Kashmir after 5 August 2019)भारत के लिए आईना है. उसके बाद भारत का टेक गति कश्मीरीकरण हुआ है. नागरिकों के अधिकारों का अपहरण, राज्यपालों का उपद्रव, संघीय सरकार की मनमानी. धीरे-धीरे लोग यह देख रहे हैं कि उन्हें साम्राज्य विस्तार का आनंद देकर पूरी तरह शक्तिहीन कर दिया गया है.

 

लेकिन अगर वे अपनी ख़ुदमुख़्तारी वापस चाहते हैं, तो उन्हें कश्मीरियों की ख़ुदमुख़्तारी के लिए भी लड़ना पड़ेगा. कश्मीर के साथ जो गुनाह किया गया है जब तक उसका प्रायश्चित नहीं किया जाता, भारत को शांति नहीं मिलेगी.
Advertisement
(लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं.)
Advertisement

Related posts

अजीत सिंह के जाने से किसान सियासत को बड़ा नुकसान

admin

HARYANA NEWS-हरियाणा में 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही विधानसभा का नंबर गेम फिर से बदल सकता!

editor

क्या नरेंद्र मोदी को हीरो मानने वाले लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है?

admin

Leave a Comment

URL