BJP, trying to bring JJP to its office, said to the ‘Badal Group’
JJP को अपने महकमे में लाने की जुगत में BJP, ‘बादल ग्रुप’ से कहा बात करो
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आए रुझान के मुताबिक बीजेपी 40, कांग्रेस 30, जेजेपी 10 और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं|अन्य की 10 सीटों में से पांच सीटों पर इनोलो आगे है|ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए|हरियाणा की सियासत में जेजेपी और इनेलो अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं|चुनावी नतीजे के बाद इनेलो और जेजेपी यानी चौटाला परिवार अगर एकजुट होता है तो फिर हरियाणा की सत्ता की चाबी चाचा-भतीजे के हाथ में होगी, क्योंकि इन दोनों के पास करीब 15 सीटें हो जाएगी|ऐसे में इनके बिना कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होंगी|
अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी अकेले सरकार बनाने में सक्षम नहीं दिख रही है उसे सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ रही है|ऐसे में, सूत्रों के हवाले से बीजेपी ने अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है|