फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट , 3 मौत और कई घायल
ब्लास्ट होते ही करीब आधा किलोमीटर तक धमाकों से दहले घर व फैक्ट्रियां
राजेंद्रा पार्क पुलिस थाना में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज
फायर बाल बनाने वाली फैक्ट्री के ब्लास्ट होने से उड़ परखच्चे
आसपास के निवास और फैक्ट्री में हुआ लाखों रुपए का नुकसान

अटल हिन्द ब्यूरो /फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में आग बुझाने में काम आने वाले फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में हुए धमाके के साथ भयंकर आग भी लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत होने की जानकारी सामने आई, यह संख्या बाढ़ भी सकती है। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना की सूचना के बाद से दमकल विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी रहीं। यह घटना शुक्रवार की रात को करीब ढाई बजे की बताई गई है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में टेक्नोक्रेट प्रोडक्टिव सोल्यूशन नामक फैक्ट्री पिछले करीब एक साल से स्थापित है। यह फैक्ट्री दौलताबाद औद्योगिक एसोसिएशन के नहीं जुड़ी हुई। इसका मालिक कभी एसोसिएशन के संपर्क में नहीं आया। बताया गया है कि यहां कुछ खास काम भी होता नजर नहीं आ रहा था। पिछले तीन-चार दिन से फायर उपकरणों के रूप में सामान लाया जा रहा था।

शुक्रवार की रात को इस फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। करीब एक किलोमीटर तक सामान के टुकड़े हवा में उड़ते हुए दूर तक जाकर गिरे। ब्लास्ट के साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग भी विकराल हो गई। फायर अधिकारी रमेश सैनी के अनुसार सिपाही संजय कुमार ने उन्हें पौने 3 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सेक्टर-29 फायर विभाग व भीम नगर से टीमें घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
रात को एसडीआरएफ की टीमें बचाव के लिए मौके पर पहुंची। रात को मौके से पांच लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान दो व्यक्ति मृत भी पाए गए। शुक्रवार रातभर और शनिवार को दिनभर बचाव का काम जारी रहा। मलबे में लोगों के शव दबे होने की आशंका के चलते एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, दमकल विभाग की टीमें मलबा हटाने में जुटी रही। राजेंद्रा पार्क पुलिस थाना में फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दौलताबाद औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान पवन जिंदल के अनुसार इस फैक्ट्री का मालिक दिल्ली के द्वारका का रहने वाला संदीप शर्मा है। संदीप शर्मा का पिता व मामा दिल्ली में फायर विभाग में निदेशक रह चुके हैं। संदीप शर्मा कभी दौलताबाद औद्योगिक एसोसिएशन का मेंबर नहीं रहा। इस प्रकार के भयंकर ब्लास्ट और उसके बाद लगी आग को देखते हुए आसपास के आवासीय क्षेत्र सहित फैक्ट्री और काम करने वाले कामगारों में भय का माहौल बना हुआ है।
Add A Comment