AtalHind
अम्बाला (Ambala)टॉप न्यूज़राजनीतिहरियाणा

हरियाणा में मायावती ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन

चुनाव स्टोर, नाम समेत लगाएं
हरियाणा में मायावती ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन
35 सीटों पर खेल बिगाड़ सकते हैं दलित वोटर
अम्बाला, पूर्ण सिंह
Advertisement
हरियाणा में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati)बीजेपी और कांग्रेस दोनों की टेंशन बढ़ा सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह बीएसपी का परंपरागत वोट बैंक है, जो चुनाव में खेल बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। मायावती हरियाणा पर इसलिए भी फोकस कर रही हैं, क्योंकि यहां 21 फीसदी दलित वोट बैंक है। यही वो वोट बैंक है, जो मायावती को हरियाणा में मजबूत दावेदार बनाता है। प्रदेश में दलित आबादी वंचित अनुसूचित जाति  और अन्य अनुसूचित जाति  के रूप में वर्गीकृत हैं। हालांकि बीएसपी को छोड़कर सभी राजनीतिक दल इन पर अपना हक जताते हैं, लेकिन पिछले 4 चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में बीएसपी का वोट बैंक जरूर बढ़ा या घटा है। इसके अलावा विधानसभा की 17 सीटें आरक्षित हैं और राज्य की 35 सीटों पर दलित वोटरों का प्रभाव है। बीएसपी सुप्रीमो का टारगेट 17 और 35 सीटों पर है, जहां दलित वोटरों का प्रभाव है, ताकि हरियाणा में बीएसपी गेम चेंजर की भूमिका में रहे।Mayawati increased the tension of BJP and Congress in Haryana
हरियाणा में दलित वोट का महत्व
2011 की जनगणना के अनुसार, हरियाणा की आबादी में दलितों की हिस्सेदारी 20.2 प्रतिशत है, जिसमें 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति  उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, एससी आबादी शहरी क्षेत्रों में 15.8प्रतिशत की तुलना में 22.5प्रतिशत अधिक है।
Advertisement
कांग्रेस के लिए ये खड़ी होंगी मुश्किलें
2019 में इनमें से 21 सीटें भाजपा ने जीती थीं, 15 कांग्रेस ने और 8 जेजेपी ने जीती थीं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस-आप गठबंधन ने 68प्रतिशत दलित वोट हासिल किए, जिससे उसे स्पष्ट बढ़त मिली। लेकिन अब जेजेपी-भीम आर्मी और बसपा इनेलो  गठबंधन की नजऱ उन्हीं मतदाताओं पर है, ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किल काम होगा। 2024 में दलितों के समर्थन से कांग्रेस सबसे बड़ी लाभार्थी बनकर उभरी, लेकिन मायावती और आजाद दोनों ही पार्टी की संभावनाओं को बिगाडऩे के लिए पर्याप्त वोट खींच सकते हैं, क्योंकि इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
Advertisement
बीजेपी की टेंशन की ये है बड़ी वजह
2024 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा को अपने दलित वोटों में भारी गिरावट देखने को मिली, जो कांग्रेस की ओर चले गए। लगभग 68प्रतिशत दलित मतदाताओं ने कांग्रेस-आप का समर्थन किया, जो 40प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। केवल 24 प्रतिशत दलितों ने भगवा पार्टी का समर्थन किया, जो 34प्रतिशत की गिरावट है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप, भाजपा ने 10 संसदीय सीटों में से 5 खो दीं। कांग्रेस ने एससी-आरक्षित दोनों लोकसभा सीटें -अंबाला और सिरसा जीतीं। हालांकि, यह प्रभुत्व अब बीएसपी और भीम आर्मी से खतरे में पड़ सकता है, जिन्होंने अपनी किस्मत आज़माई है। हरियाणा में बीजेपी को लगता है कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा उठाए गए संविधान के मुद्दे से दलित वोटरों में बीजेपी के प्रति एक प्रकार का भय है, जिसे दूर करने के लिए पार्टी जी तोड़ प्रयास कर रही है। हाल ही में हरियाणा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में दलित आरक्षण का जिक्र किया, उन्होंने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो वह आरक्षण को खत्म कर देगी।
Advertisement
बीजेपी का वोट 2 चुनावों में कैसे घटा
हालांकि बीएसपी का वोट शेयर हर चुनाव में घटता जा रहा है, पिछले 2 विधानसभा चुनावों के आंकड़ों को यदि हम देखें तो 2014 में उन्होंने 4.4 प्रतिशत वोट शेयर लिया था, इस चुनाव में उन्होंने एक सीट पर जीत भी हासिल की थी। वहीं 2019 में . प्रतिशत की वोट में गिरावट आई और वोट शेयर 4.2प्रतिशत वोट लेने में सफल रही। भले ही बसपा के वोट शेयर में गिरावट देखी गई हो, लेकिन सूबे के क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल से ज्यादा है।
Advertisement
ताबड़तोड़ 4 रैलियां करेंगी बसपा सुप्रीमों
बसपा सुप्रीमों मायावती हरियाणा में 4 रैलियां करेंगी। 25 सितंबर को वह जींद में अपनी पहली रैली करेंगी। इसके बाद फरीदाबाद, करनाल और 1 अक्टूबर को यमुनानगर में अपने चुनावी अभियान को विराम देंगी। मायावती को हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। उनके इस अभियान में उनके उत्तराधिकारी, भतीजे पार्टी के नेशनल कनवीनर आकाश आनंद भी हरियाणा पर फोकस करेंगे। वह प्रदेश में 18 सितंबर से नौ दिन चनाव अभियान चलाएंगे।
Advertisement
हरियाणा में इनेलो के साथ लड़ रही चुनाव
हरियाणा में इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में बसपा, इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। प्रदेश की 90 सीटों पर 37 सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवार खड़ेे किए हैं। इस गठबंधन की घोषणा जून में पार्टी के नेशनल कनवीनर आकाश आनंद ने नई दिल्ली में दोनों दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी।
Advertisement
Advertisement

Related posts

आयकर विभाग ने मीडिया समूह पर 700 करोड़ की कर चोरी, फंड की हेराफेरी का आरोप लगाया

admin

25 सितंबर को जींद में हुंकार भरेगी इनेलो  देवीलाल जयंती मनाने की तैयारी

admin

27 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान, संगठन ने कहा- शांतिपूर्ण रहेगा विरोध प्रदर्शन

admin

Leave a Comment

URL