AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

BJP NEWS-सीएम नायब सैनी’ की रैली और ‘राव इंद्रजीत सिंह को नहीं भाव’

10 अगस्त शनिवार को नया अनाज मंडी जाटोली में सीएम की रैली
Advertisement
राव इंद्रजीत के राजनीतिक गढ़ पटौदी में दूसरी बार पहुंचेंगे सीएम नायब सैनी
Advertisement
रैली में होने वाली घोषणाओं को लेकर भी लोगों में बनी हुई है जिज्ञासा
लोगों सहित राजनीतिक गलियारों में राव इंद्रजीत सिंह को लेकर चर्चा
Advertisement
प्रचार पोस्टर में सीएम नायब सैनी और मोहनलाल बडोली के बड़े चेहरे
Advertisement
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम / पटौदी । हरियाणा प्रदेश में होने वाले असेंबली इलेक्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। सीएम  नायब सिंह सैनी(CM Naib Saini) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के द्वारा लगातार दौरे करते हुए जनसभा अथवा रैली को संबोधित करने का भी सिलसिला बना हुआ है। इसी कड़ी में सीएम नायब सिंह सैनी 10 अगस्त शनिवार को पटौदी में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे । यह रैली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पार्टी के ही केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक गढ़ पटौदी विधानसभा क्षेत्र के नई अनाज मंडी जाटोली में होना निश्चित की गई है । इस रैली के मुख्य आयोजक पटौदी क्षेत्र के ही विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा ताबड़तोड़ गांव के दौरे और विकास कार्यों का शिलान्यास सहित उद्घाटन भी किया जा रहा है ।  लेकिन लाख टके का सवाल यही है कि  क्या इस रैली में राव इंद्रजीत सिंह को  भी आने का निमंत्रण दिया गया है और क्या  वह पहुंचेंगे ?
Advertisement
हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने के बाद में नायब सिंह सैनी का 10 अगस्त शनिवार को पटौदी में दूसरी बार आगमन होगा । इससे पहले अप्रैल महीने में आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव में पहुंचे थे। 10 अगस्त शनिवार की रैली से पहले 4 अगस्त संडे को होने वाली रैली कुरुक्षेत्र की रैली के दृष्टिगत स्थगित कर दी गई थी । 10 अगस्त की रैली के प्रचार के अलावा अधिक से अधिक लोगों का पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए विधायक सत्य प्रकाश के द्वारा जमकर पसीना बहाया जा रहा है। जहां तक रैली से संबंधित प्रचार के पोस्टर और होर्डिंग की बात की जाए तो इसमें केवल और केवल तीन ही चेहरे बड़े आकार के मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश के ही दिखाई दे रहे हैं । लोगों में इस बात को लेकर भी जिज्ञासा है कि राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक गढ़ पटौदी में ही मुख्यमंत्री की रैली हो रही है । अभी तक इस बात का डंके की चोट पर खुलासा नहीं किया गया है कि राव इंद्रजीत रैली में आमंत्रित है या इसकी कोई जरूरत ही नहीं समझी गई !
लोगों में इस बात को लेकर भी जिज्ञासा है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की यह बड़ी रैली अथवा जनसभा हो रही है और मंच से उनके द्वारा पटौदी क्षेत्र के ढांचा का विकास के लिए जनहित में क्या-क्या घोषणाएं की जाएगी ,? किन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा  ? लोगों का यह भी कहना है कि यदि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहते तो इस बात से इनकार नहीं की उनके द्वारा भी पटौदी क्षेत्र सहित दक्षिणी हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ध्यान आकर्षित किया जा सकता था । दूसरी तरफ देखा जाए तो रैली के प्रचार के लिए गांव-गांव में जा रहे इस रैली के ही मुख्य आयोजक कहे जा रहे पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश के द्वारा अपने ही हाथों से करोड़ों रुपए के विकास कार्य के शिलान्यास और उद्घाटन का दावा भी किया जा रहा है । लोगों का कहना है कि यह सब मुख्यमंत्री की रैली अथवा जनसभा में भीड़ बुलाने के लिए ही किया जा रहा है । अब देखना यही है कि 10 अगस्त शनिवार को नई अनाज मंडी जाटोली में रैली के मंच से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी क्या कुछ घोषणाएं करेंगे। और कब तक यह घोषणाएं और परियोजनाएं धरातल पर साकार होती दिखाई देगी।
Advertisement
Advertisement

Related posts

atalhind

विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगी मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार

editor

मुख्यमंत्री  खटटर  जी सुनो, हमारी 1810 एकड़ जमीन छोड़ दो, हमारी 1810 एकड़ जमीन छोड़, जमीन छोड़ दो

atalhind

Leave a Comment

URL