Coronavirus संदिग्ध कुरुक्षेत्र के युवक की न्यूयार्क में मौत
कुरुक्षेत्र, । अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रहने वाले कुरुक्षेत्र निवासी एक युवक की कोरोना वायरस के कारण मौत होने की बात सामने आई है। वहीं दोस्त को संक्रमित बताया जा रहा है। मृतक 27 वर्षीय युवक अविवाहिता था और वहां टैक्सी चलाता था। भारतीय दूतावास की ओर से बुधवार रात्रि प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन ने मृतक के स्वजनों को सूचित किया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन सदमे में हैं।मृतक प्रिंस के पिता महेंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय दूतावास से अपील की गई है कि उसके शव का वहीं दाह-संस्कार किया जाए। इसके साथ ही दूसरे युवक रिंकू को स्वस्थ करने के लिए सभी चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने की मांग की गई है तीन-चार दिन पहले ही यमुनानगर के एक युवक की इटली में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। वह आठ साल से वहां रहा था। उसके परिजनों का भी कहना था कि युवक से एक तरह से नाता टूट चुका है। इसलिए उसका शव यहां न लाएं और इटली में ही दाह संस्कार कर दें। अब ये एक और नया मामला सामने आया है। इसमें भी परिजन शव नहीं चाहते। क्योंकि वायरस मृत शरीर में भी रहता है। इसलिए इसके फैलने का डर बना रहता है।
मूल रूप से कुरुक्षेत्र के गांव बगथवहीं कुरुक्षेत्र डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि युवक में खांसी, जुकाम, बुखार था। ये सभी कोरोना के लक्षण भी हैं। युवक को कोरोना था या नहीं इस बात की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।