कोरोना से दुनिया में तबाही -Coronavirus Full Updates:दुनिया 785777 संक्रमित मौत 37815 , भारत में 1347 संक्रमित, 32 की मौत,
Coronavirus Full Updates: देश में 1347 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, 32 की मौत, 138 ठीक भी हुए
दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है.
सबसे ज्यादा 8 मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 6, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, राजधानी दिल्ली में दो मौत हुई हैं
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही. देश के 27 राज्यों में फैले एक जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 1347 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 138 लोगों ने अबतक इस वायरस से जंग जीती है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है.
किस राज्य में कितनी मौत हुईं, कितने ठीक हुए?
सबसे ज्यादा 8 मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 6, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, राजधानी दिल्ली में दो, पश्चिम बंगाल में दो, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. वहीं, ठीक हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 25, केरल में 16, उत्तर प्रदेश में 11, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 5, दिल्ली में 6, तमिलनाडु में 4, लद्दाख में तीन, राजस्थान में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो, उत्तराखंड में दो, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मरीज ठीक हुआ है.
यहां देखें राज्यवार आंकड़ें-
दुनिया पर एक नज़र
विश्व भर में अब तक 7 लाख 85 हजार 777 लोग संक्रमित है जबकि 37 हजार 815 लोगों की मौत हुई है. जबकि अब तक 1 लाख 65 हजार 607 लोग ठीक हुए है. सबसे ज्यादा 11 हजार 591 मौतें इटली में हुई हैं जबकि वहां एक लाख 1739 लोग संक्रमित हैं. स्पेन में 7,716 लोगों की मौत हुई है और 87956 लोग संक्रमित हैं. जबकि अमेरिका में 1 लाख 64 हजार 253 लोग संक्रमित हैं और 3165 लोगों की मौत हुई है. चीन में 3,305 मौते हुई हैं और 81,518 लोग संक्रमित है.
वॉशिंगटन में घर में रहने के आदेश, उल्लंघन करने पर 3.7 लाख रुपए जुर्माना; ट्रम्प ने कहा- अब तक 10 लाख लोगों का टेस्ट हुआ
सबसे ज्यादा संक्रमण के एक लाख 64 हजार 121 मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां तीन हजार 163 लोगों की जान जा चुकी है। वॉशिंगटन में लोगों को घर में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने पर करीब 3.7 लाख जुर्माना (पांच हजार डॉलर), 90 दिन जेल या फिर दोनों ही हो सकती है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि किसी भी अन्य देश की तुलना मेंयहांअब तक 10 लाख लोगों मेंकोरोना की जांच की जा चुकी है। वहीं, अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा कि हर दिन हम एक लाख सैम्पलकी जांच कर रहे हैं।
कोलंबिया जिले की मेयर मुरियल बोसर ने सोमवार को ट्वीट किया, “कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हो रही, इस वजह से मैं कोलंबिया जिले के लिए घर में रहने का आदेश जारी कर रही हूं। लोगों को केवल जरूरी कामों जैसे चिकित्सा, भोजन, जरूरी सामान लाने और महत्वपूर्ण काम के लिए ही बाहर जाने अनुमति होगी है।” वॉशिंगटन के आसपास के स्टेट वर्जीनिया और मैरीलैंड में एक दिन पहले ही इसी तरह के आदेश जारी किए गए थे।
इटली: संक्रमण का आंकड़ा एक लाख के पार
वर्ल्डोमीटर्स डॉट इन्फो के मुताबिक, इटली में संक्रमण का आंकड़ा एक लाख एक हजार 729 हो गया है। वहीं, यहां 11 हजार 591 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में हर दिन औसतन 600 से ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं। हालांकि, ईस्टर तक इटली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि, संक्रमण दर में गिरावट की उम्मीद है। सोमवार को 1,648 लोग संक्रमित थे, जबकि एक दिन पहले 3,815 केस सामने आए थे। मौतों के मामले में इटली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
स्पेन: मौतों का आंकड़ा 7 हजार के पार
इटली के बाद सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश स्पेन है। यहां मौतों का आंकड़ा सात हजार 716 हो गया है। एक दिन पहले तक यहां छह हजार मौतें हुई थीं। यहां संक्रमितों की संख्या 87 हजार 956 है।
फ्रांस: 44 हजार 550 संक्रमित
फ्रांस में संक्रमण के 44 हजार 550 मामले हो चुके हैं। यहां अब तक तीन हजार 24 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस यूरोप का पांचवा देश हैं, जहां तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
टॉप-10 देश जोकोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं
देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 1,64,121 3,163 5,506
इटली 1,01,739 11,591 14,620
स्पेन 87,956 7,716 16,780
चीन 81,518 3,305 76,052
जर्मनी 66,885 645 13,500
फ्रांस 44,550 3,024 7,927
ईरान 41,495 2,757 13,911
ब्रिटेन 22,141 1,408 135
स्विट्जरलैंड 15,922 359 1,823
बेल्जियम 11,899 513 1,527