AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

PUNJAB NEWS-डेराबस्सी अस्पताल में पांच दिनों से एक्स-रे फिल्में खत्म

एक्स-रे फिल्में खत्म निजी स्कैनिंग सेंटरों में मोटी रकम खर्च करने को मजबूर

राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे फेल नजर आ रहे हैं

रोहित गुप्ता

डेराबस्सी, 9 अगस्त

डेराबस्सी अस्पताल में पांच दिनों से एक्स-रे फिल्में खत्म है है। जिसके कारण लोगों को एक्स-रे कराने के लिए निजी स्कैनिंग सेंटरों में मोटी रकम खर्च करने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक्स-रे कराने आए मरीजों का कहना है कि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे कर रही है, लेकिन ये दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। जिसके चलते लोगों में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भारी रोश है।

जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पांच दिन से एक्स-रे फिल्में खत्म है। रेडियोग्राफर कंप्यूटर स्क्रीन पर छवि का फोटो लेने के बाद उसे व्हाट्सएप पर संबंधित डॉक्टर को भेजता देता है। वहीं डॉक्टर फोन में तस्वीर देखकर इलाज शुरू कर देता है।

दूसरी ओर मरीज के लिए सबसे बड़ी त्रासदी तब होती है जब मरीज को दूसरे डॉक्टर या अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है, जिसके लिए उसे दोबारा पैसे खर्च कर एक्स-रे कराना पड़ता है।

इस संबंध में जब अस्पताल के एसएमओ डॉ. धरमिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक्स-रे फिल्म भेजने वाली कंपनी के पास भी फिल्म की शॉर्टेज चल रही है जिसकी वजह से यह समस्या पेश आई है । उन्होंने कहा कि

अगर उक्त कंपनी ने कल तक फिल्में नहीं भेजीं तो वे सिविल अस्पताल ढकोली से फिल्में ले आएंगे इसके लिए उन्होंने बात कर रखी है।

Advertisement

Related posts

बीजेपी आपके बच्चों को शिक्षा के नाम पर संघ-सावरकर पढ़ाएगी ,नौकरी मांगने जाओ तो बोलना हमने संघ-सावरकर को पढ़ा है 

atalhind

Electoral Bond:: BJP को 60 अरब चंदा मिला, ED और IT के रडार पर रहीं चंदा देने वाली 5 बड़ी कंपनियों में 3

editor

मनोहर सरकार ने चंडीगढ़ पर अधिकार छोड़ दिया क्या ?जो पंचकूला को अभी (छोटी )  मिनी राजधानी बना रहे है ,बाद में पूर्ण राजधानी बना दी जाएगी !

atalhind

Leave a Comment

URL