AtalHind
टॉप न्यूज़हरियाणाहिसार

Road Accident-हिसार में परिवार के 5 लोगों की मौत

हिसार./अटल हिन्द ब्यूरो
Advertisement
हरियाणा के हिसार में रविवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, हिसार-दिल्ली रोड पर सेक्टर 27-28 के पास रविवार को ट्रक सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं. हादसे में मरने वालों में तीन व्यक्ति पंजाब के बठिंडा जिले के मोड मंडी के रहने वाले हैं.Road Accident
जानकारी के अनुसार, सभी लोग सिरसा से होकर हांसी रिश्ते के लिए लड़का देखने आ रहे थे. मरने वालों में मोड़ मंडी निवासी गग्गड़ सिंह, रंजीत, मधु सिरसा निवासी सतपाल और कालांवाली निवासी रवि सिंह शामिल हैं.बताया जा रहा है कि गग्गड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे.
Advertisement
लेकिन हांसी पहुंचने से पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. जांच अधिकारी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 5 शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement

Related posts

तेरे ससुर को कुल्हाड़ी से काटा तुझे भी भी विधवा करूंगा, मामला दर्ज

atalhind

Sarcasm: लिया-दिया पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ!

editor

खट्टर ने कहा, ‘चिंता मत करो…जब आप वहां (जेल में) एक महीने, तीन महीना या छह महीना रहोगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इतिहास में नाम दर्ज होगा.’

atalhind

Leave a Comment

URL