हिसार./अटल हिन्द ब्यूरो
Advertisement
हरियाणा के हिसार में रविवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, हिसार-दिल्ली रोड पर सेक्टर 27-28 के पास रविवार को ट्रक सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं. हादसे में मरने वालों में तीन व्यक्ति पंजाब के बठिंडा जिले के मोड मंडी के रहने वाले हैं.Road Accident
जानकारी के अनुसार, सभी लोग सिरसा से होकर हांसी रिश्ते के लिए लड़का देखने आ रहे थे. मरने वालों में मोड़ मंडी निवासी गग्गड़ सिंह, रंजीत, मधु सिरसा निवासी सतपाल और कालांवाली निवासी रवि सिंह शामिल हैं.बताया जा रहा है कि गग्गड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे.
Advertisement
लेकिन हांसी पहुंचने से पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. जांच अधिकारी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 5 शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement