रोहित गुप्ता
Advertisement
जीरकपुर 11, अगस्त
Advertisement
वीआईपी रोड पर स्थित सवित्री हाइटस 2 सोसायटी की महिलाओं द्वारा धूमधाम से हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया। प्रोग्राम में इकत्र हुई सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सलामती की कामना की। हरियाली तीज पर महिलाओं ने पूरे दिन बिना अन्न और जल ग्रहण किए व्रत रखा तथा शाम को सभी महिलाओं ने सोलह शृंगार किया व घर या मंदिर में भगवान शिवपार्वती की पूजा की । इसके अलावा दान आदि करके घर के बुजुर्गों से आर्शिवाद भी लेने की भी परंपरा हैं जिसका सभी महिलाओं ने यथावत पालन किया।
Advertisement
सभी महिलाऐं सामूहिक रूप से झूला भी झूलती नज़र आयीं । त्योहार को लेकर सुहागिन महिलाओं ने एक दिन पहले ही मेंहदी लगवाई और त्योहार को लेकर खरीदारी भी की। सुहागिनों के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार पर सभी महिलाएं के लिए तीज महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
Advertisement
प्रोग्राम के मौके महिलाओं की तंबोला प्रतियोगिता भी करवाई गयी और उसमे भी उत्तीर्ण आने वाले को सम्मानित किया गया। इस मौके महिलाओं द्वारा गाने बजाने का भी खास प्रबंध किया गया था और उसके मधुर संगीत पर सभी महिलाओं द्वारा खूब गिद्धा डाला गया। इसके इलावा इस मौके सभी महिलाओं को त्यौहार की महत्व के बारें में भी बताया गया। इस दौरान सोसायटी की परमीत देवगन, रविंदर कौर, दीपाली गुलाटी, निधि सिंगला, शशि कश्यप आदि महिलाओं द्वारा प्रोग्राम में खास भूमिका निभाई।
Advertisement
Advertisement