बंद है लेकिन जरूरी काम के लिए बाहर जाना तो ये करना होगा आपको
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )लॉक डाउन में किसी को जरूरी काम से निकलना है बाहर, तो पुलिस ने बनाया पास पाने के लिए ये फार्मूला हरियाणा में अब जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने पास जारी करने का फैसला लिया है। इसके लिए जरूरतमंद को सरल हरियाणा पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद पास उपलब्ध करवाने के लिए जांच की जाएगी और जांच सही पाए जाने पर पास उपलब्ध करवाए जाएंगे।
देखिये कैसे अप्लाई करें पास-PORTAL-https://saralharyana.gov.in/login.do?
इस पास के लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉग इन करना है। सरल हरियाणा पोर्टलइसके बाद COVID- 19 Pass पर क्लिक करना है। वहां खुले हुए पेज पर आपको सभी डिटेल्स भरनी है। इसको सबमिट करने के बाद, आपकी अपील उपायुक्त के पास जाएगी, वहां आपके द्वारा दिया गया बाहर जाने का कारण अगर जायज पाया गया तो, आपके मोबाइल या ई-मेल पर एक मैसेज मिलेगा। जिसे दिखाकर आप बाहर जा सकेंगे।