हरियाणा राेडवेज की बसाें में सफर हुआ महंगा, 18- 20 फीसदी किराया बढ़ाया ?
Traveling in Haryana Raidbase settlements costlier, 18-20 per cent fare increased?
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )हरियाणा सरकार ने बसाें के किराए में बढ़ाेतरी कर दी है। मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में 18 से 20 फीसदी किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया।
सूत्राें के मुताबिक 100 किलोमीटर से ज्यादा सफर पर 1 रुपये प्रति किलोमीटर और लग्जरी बसों का ढाई रुपये किराया बढ़ाया गया है।
पहले प्रति किलोमीटर 85 पैसे लेते थे, लेकिन अब इसमें 15 पैसे की बढ़ाेतरी की गई है। सूत्राें के मुताबिक पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अब हरियाणा का किराया कम है।
haryana के निवासी हो क्या इसके लिए हरियाणा सरकार पहचान पत्र जारी करेगी
किराए में बढ़ाेतरी करने से प्रति वर्ष 130 करोड़ का घाटा पूरा होगा। वहीं इसके साथ हालात के मुताबिक पेट्रोल और डीजल पर भी दाम बढ़ाए गए हैं।