भाजपा ने अहीरवाल से वोट लेकर अग्निवीर योजना में युवाओं को धकेला
हरियाणा और अहीरवाल क्षेत्र से ही सेना में सबसे अधिक हिस्सेदारी
अग्नि वीर योजना थोपकर देश सेवा की पारिवारिक परंपरा को तोड़ा
पर्ल चौधरी को अपना वकील बनाकर हरियाणा विधानसभा में भेजें
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । चंडीगढ़ में कम की कुर्सी का रास्ता अहीरवाल अथवा दक्षिणी हरियाणा से होकर ही जाता है । यह दवा राजनीतिक मंच से बार-बार किया जा रहा है। हरियाणा और अहिरवार क्षेत्र की भारतीय सेना में सबसे अधिक हिस्सेदारी भी है और अहीरवाल रेजीमेंट(Ahirwal Regiment) की मांग को लेकर लगातार अनिश्चितकालीन धरना भी चल रहा है । इन्हीं सब बातों को केंद्र में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने कहा केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर सेना में अहीरवाल रेजीमेंट का गठन अवश्य किया जाएगा। अहीरवाल रेजीमेंट हरियाणा विशेष रूप से अहीरवाल का हक और गौरव दोनों ही है। भाजपा ने अहीरवाल क्षेत्र के वोट लेकर अग्नि वीर योजना को लाकर अहीरवाल क्षेत्र सहित देश के लाखों युवाओं को अग्नि वीर योजना में धकेल दिया। भारतीय सेना के बात की जाए तो सबसे अधिक हिस्सेदारी हरियाणा और उसमें भी दक्षिणी हरियाणा सहित अहीरवाल क्षेत्र की ही है। प्रत्येक परिवार से कोई ना कोई सदस्य भारतीय सुरक्षा बलों में देश की सेवा और सुरक्षा कर रहा है ।। यह बात करनाल रोहित चौधरी ने पटौदी से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती पर्ल चौधरी (Pearl Chaudhary)के ऑफिस पर कही है।
उन्होंने आजादी के आंदोलन से लेकर कारगिल युद्ध तक अहिरवार क्षेत्र के सैन्य गौरव और शहादत की कड़ी में कारगिल युद्ध में पोने 18 वर्ष के पटौदी के ही शहीद विजेंद्र कुमार शाहिद अन्य शहीदों को नमन करते हुए कहा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा यह वादा किया गया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना (Agniveer Yojana)को रद्द कर दिया जाएगा। मोदी सरकार के द्वारा लाई गई अग्नि वीर योजना देश की एकता अखंडता और सुरक्षा के हित में नहीं कहीं जा सकती। उन्होंने कहा आज भारत देश दुनिया का सबसे युवा देश कहलाता है । भारत के युवाओं की औसत आयु 32 वर्ष है । युवाओं को स्थाई रोजगार विशेष रूप से सेना और सुरक्षा बलों में मिलना चाहिए या उपलब्ध करवाना प्राथमिकता होना चाहिए । उन्होंने कहा मौजूदा समय में लोकसभा में मजबूत विपक्ष और मजबूत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हैं। मजबूत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विपक्ष के मौजूद रहते भाजपा की मनमानी पर भी किसी हद तक रोक लगी है । मौके पर एआईसीसी सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी के साथ एस एल हरियाणा उपाध्यक्ष सुदीप सांगवान, एआईसीसी की विशेष महिला प्रभारी श्रीमती प्रेरणा, पूर्व सैनिक प्रधान हरि सिंह वारंट ऑफिसर, कैप्टन हरपाल सिंह, परमेश रंजन सहित और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
कर्नल रोहित चौधरी ने इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट श्रीमती पर्ल चौधरी को हरियाणा विधानसभा में पटौदी से वकील बनाकर भेजने का आह्वान किया। उन्होंने कहा एकमात्र पटौदी ही नहीं कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनाने के लिए दक्षिणी हरियाणा में सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत के साथ एक नया इतिहास लिखने का काम किया जाए। उन्होंने कहा देश संविधान से चलता है, यह देश ईडी और सीबीआई से नहीं चलेगा । लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता ने भाजपा के पक्ष में अपना जनादेश नहीं दिया। यही कारण है कि 400 का दावा करने वाले भाजपा और मोदी की टीम 240 पर आकर सिमट गई । उन्होंने दावा किया भाजपा की केंद्र सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए जो भी वायदे किए गए हैं , सरकार बनने के बाद उन सभी वादों को अवश्य पूरा किया जाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वादे मुताबिक हरियाणा प्रदेश में भी देश की सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने इस मौके पर पहुंचे पटौदी क्षेत्र के विभिन्न गांव से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आह्वान किया कि आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर पटौदी क्षेत्र सहित अपने परिवार और बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने का काम पूरा करें।
Add A Comment