चंडीगढ़,17 अगस्त (अटल हिन्द ब्यूरो )
Advertisement
हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने चुनावी शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जहां शेड्यूल जारी होने के बाद हरियाणा के सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं और सत्ता में आने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सैनी का दावा है कि, बीजेपी लगातार तीसरी बार प्रदेश की सत्ता में काबिज होने वाली है। यानी 2014, 2019 के बाद अब 2024 में भी बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में यह बयान दिया. इस दौरान सीएम ने कैबिनेट बैठक और फैसलों की भी जानकारी दी।
Advertisement
सीएम सैनी ने कहा- बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाएंगे
सीएम नायब सैनी ने कहा कि, चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। मैं इसका स्वागत करता हूं। बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और हरियाणा में तीसरी बार बड़े अंतर से सत्ता में आ रही है। हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि, पिछले 10 सालों में हमने बिना किसी भेदभाव के हरियाणा का समुचित विकास किया है। मैं तथ्यों के साथ हरियाणा की विकास यात्रा का ब्योरा जनता के सामने रखूंगा।
Advertisement
सीएम सैनी ने कहा- विपक्ष केवल झूठ फैला रहा
Advertisement
सीएम नायब सैनी ने हरियाणा में सरकार बनाने के दावे के साथ विपक्ष पर भी करारा हमला बोला है और विपक्ष को झूठ न फैलाने की नसीहत दी है। सीएम सैनी ने कहा कि, विपक्ष को जनता के सामने झूठ बोलने की बजाय अपने काम के बारे में बात करनी चाहिए। विपक्ष के लोगों को जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने कौन से काम किए हैं। लेकिन विपक्ष के लोग इसकी बजाय झूठ फैलाने में लगे हुए हैं। इसलिए जनता से अनुरोध है कि वो इन्हें सबक सिखाये। वहीं सीएम ने हरियाणा की जनता से अपील की है कि वह चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
Advertisement
अनुसूचित जाति पर कोटे की जानकारी दी
सीएम नायब सैनी ने प्रेस वार्ता में एक बड़ी जानकारी भी दी। जो कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनुसूचित जाति में जातियों के वर्गीकरण से संबंधित है। सीएम ने बताया कि, आज कैबिनेट में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है और इसकी फाइल आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग को भेज दी गई है। सीएम ने कहा कि, हरियाणा में सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों के लिए 20 फीसदी कोटा है। आयोग ने सिफारिश की है कि इसमें से 10 फीसदी कोटा वंचित अनुसूचित जातियों को दिया जाना चाहिए और 10 फीसदी कोटा अन्य अनुसूचित जातियों को। सीएम ने कहा कि, चुनाव के बाद इसकी प्रक्रिया और कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ फैला रही है। अच्छा होता कि कांग्रेस नेता झूठ फैलाने की बजाए जनता को ये बताते कि अपने कार्यकाल में उन्होंने क्या-क्या काम किए हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि काम उन्होंने किए ही नहीं। जनता इनके झूठ वादों को अच्छी तरह समझ गई है, चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमारा मानना है कि तीसरी बार हरियाणा में बहुमत से भाजपा सरकार आ रही है।
हम इतने बड़े जन हितैषी फैसले ले रहे हैं, हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए हैं, 4 तारीख को भाजपा की सरकार बनते ही विधानसभा में सभी फैसलों को लागू कर दिया जाएगा। बहुत से फैसले तो हमने लागू भी कर दिए हैं। अब प्रदेश में आचार संहिता लगी चुकी है, इसलिए अब हम कोई फैसला नहीं ले सकते, लेकिन कैबिनेट में जो मुद्दे आए हैं, उन पर निर्णय लेने के लिए चुनाव आयोग के पास भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कैबिनेट ने उन्हें स्वीकार भी किया है। अब उन पर चुनाव आयोग निर्णय लेगा।
नायब सैनी ने कहा कि हमने 1 लाख 20 हजार “एचकेआरएन” के कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित किया, ऐसे ही अब उच्चतर शिक्षा विभाग के एक्सटेंशन लेक्चरर, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज की गेस्ट फैकल्टी को भी सुरक्षित किया जाएगा। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा रिपोर्ट पर फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। चुनाव आयोग मंजूरी देगा तो हम इसे तुरंत लागू कर देंगे। सीएम ने कहा कि हम चुनाव की तारीखों का स्वागत करते हैं। एक अक्टूबर को मतदान होगा और 4 को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। जनता से अपील है कि मतदान के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
* बीसी (बी) की रिपोर्ट को कैबिनेट ने स्वीकार किया, अब चुनाव आयोग लेगा फैसला
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में नौकरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत है,हम इस फैसले के बारे में चुनाव आयोग से पूछेंगे। बीसी (बी) की रिपोर्ट को कैबिनेट ने स्वीकार किया है। इस बारे में रिपोर्ट को चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा।
नायब सैनी ने कहा कि अन्य अनुसूचित जाति और वंचित अनुसूचित जाति के कोटे के वर्गीकरण को लेकर भी विश्लेषण किया गया। हरियाणा में 20 फीसदी कोटा अनुसूचित जाति का है, इसमें से 10 फीसदी कोटा वंचित अनुसूचित जाति को दिया जाए, लेकिन अनुसूचित जाति कोटा में कोई बदलाव नहीं होगा। जरूरत पड़ने पर दोनों तरफ से कोटा प्रयोग किया जाएगा, उद्देश्य है कि कोई पद खाली न रहे। इस मामले में आगे की कार्रवाई चुनाव के बाद की जाएगी।
इन्हें भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के अनुबंधित कर्मचारी, एनएचएम वर्ग टू फेस इंस्ट्रक्टर, आरोही मॉडल स्कूल, कंप्यूटर प्रोफेशनल टीचर, फिक्स पे वाले कर्मचारियों को भी नौकरी की सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए भी एक कमेटी बना दी गई है और कमेटी अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेगी। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद इसे तुरंत लागू कर दिया जाएगा।
जुआ खेले, सट्टा लगाया तो 7 साल कैद
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि एक अध्यादेश भी हम लेकर आए हैं। हरियाणा में जुआ, मैच पर सट्टा लगाना, इससे अलग किसी भी तरह की सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग आदि के लिए कानून बनाया है कि ऐसे जुर्म में दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा और 7 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान होगा।
हमें विनेश पर गर्व, सम्मान में कमी नहीं रखेंगे
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विनेश फौगाट हरियाणा ही नहीं देश की बेटी है। पैरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन से पूरे देश का सीना चौड़ा हुआ है। हमें विनेश पर गर्व है और हम उनके सम्मान में कोई कसर नहीं रखेंगे। कांग्रेस को सिर्फ राजनीति आती है, लेकिन भाजपा बेटी के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता में उनके साथ मंत्री सुभाष सुधा, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, भारत भूषण भारती, प्रवीण अत्रे मौजूद रहे।
हरियाणा में 1 फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग
Advertisement
हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक फेज में होगा। हरियाणा में 5 सितंबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 13 सितंबर को की जाएगी। जबकि 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। जबकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट एक साथ 4 अक्टूबर को डिक्लेयर किया जाएगा।
हरियाणा में कितने पोलिंग स्टेशन और कितने वोटर
Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि, हरियाणा के 22 जिलों में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 90 सीटों में 73 जनरल, 0 ST और 17 SC सीटें हैं। वहीं हरियाणा में कुल वोटरों की संख्या 2.01 करोड़ है। इन कुल वोटरों में 1.06 करोड़ पुरुष और 0.95 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं।वहीं हरियाणा में युवा वोटरों (उम्र-20 से 29) की संख्या 40.95 लाख है। जबकि फ़र्स्ट टाइम वोटरों (उम्र-18 से 19) की संख्या 4.52 लाख है। इसके साथ ही पीडबल्यूएस, बुजुर्ग और थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा में 10 हजार 495 लोकेशन पर 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां लोग वोट डालने के लिए आएंगे।
Advertisement
हरियाणा में इस बार जल्दी विधानसभा चुनाव
हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। यानी हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगा। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2019 में हुआ था। तब चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को चुनावी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की थी और 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए थे। वहीं 7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की तिथि थी। जबकि 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती की गई और रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था।
Advertisement
किसी भी पार्टी को नहीं मिला था बहुमत
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था। हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए किसी पार्टी को अकेले दम पर 46 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन रिजल्ट के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 40 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31 सीटें, जेजेपी ने 10 और अन्य ने 9 सीटें हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी ने आपस में गठबंधन किया और राज्य में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधित सरकार चलाई।लेकिन यह गठबंधित सरकार इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बिखर गई। 12 मार्च को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उसी दिन नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने के लिए तय विधायकों की संख्या के हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समय नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी सरकार है। वहीं इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चौतरफा मुकाबला होने की संभावना है। उधर इनेलो भी इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान में है।
Advertisement
इनेलो और मायावती की बीएसपी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बार देखना यह होगा हरियाणा की जनता किस पार्टी को सत्ता में बैठाती है। ज्ञात रहे कि, हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग चुका है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतीं थीं तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ये सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। जिसे 2019 में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली थी।
Advertisement
Advertisement