हरियाणा बीजेपी में बगावत अब हरियाणा विधानसभा में दहाई का आंकड़ा पूरा करना बना पहेली
चौधरी देवीलाल के पोते के बीजेपी में बागी तेवर:हरियाणा सरकार में चेयरमैन पद छोड़ा, पहली लिस्ट में नाम न आने से नाराज हुए,कई प्रमुख नेता कर गए पार्टी छोड़ने की घोषणा,कई तैयारी में
चंडीगढ़,5 सितंबर (राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट):
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में भगदड़ मच गई है। भाजपा ने आज 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के जारी होने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए।हरियाणा में भाजपा की पहली टिकट लिस्ट जारी होने के बाद पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने भाजपा में बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।
जिसके चलते हरियाणा बीजेपी में बगावत अब हरियाणा विधानसभा में दहाई का आंकड़ा पूरा करना बना पहेली जी हाँ हरियाणा में भाजपा की हालत अब अपना अस्तित्व बचाने की तरफ ध्यान देने में लगाना होगा। गौरतलब है की पिछली बीजेपी -जेजेपी गठबंधन सरकार में मलाई खाने और हरियाणा में बीजेपी के अत्याचारों में साथ देने वाले दुष्यंत चौटाला और बीजेपी के बिच तलाक हो चूका है वही जेजेपी के नेता दुष्यंत का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे है जिसके चलते जेजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में इतिहास के पन्नो में दर्ज हो सकती है।यही नहीं जो हालत हरियाणा में बीजेपी के दमन के बाद बन रहे है उन्हें मध्यनजर रखते हुए हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के लिए दहाई का आंकड़ा पूरा कर पाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है
रणजीत के डबवाली वाले बयान के बाद इस्तीफा
आज ही आदित्य के ताऊ रणजीत चौटाला ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। रंजीत ने समर्थकों की बैठक में यह खुलासा किया कि भाजपा डबवाली से उनको टिकट देना चाह रही थी। इसके थोड़े ही देर बाद आदित्य चौटाला का इस्तीफा आ गया। आदित्य का मानना है कि भाजपा ने सिंगल पैनल में होते हुए भी डबवाली की सीट रोकी है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है।
बाक्स:
देश की चौथी सबसे अमीर महिला की भाजपा से बगावत:टिकट कटा तो सावित्री जिंदल ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया; कहा- मैं पार्टी मेंबर नहीं
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार देर शाम को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया। वहीं, गुरुवार सुबह देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी है। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।रोहतक में महम से भाजपा के 2019 में कैंडिडेट रहे शमशेर सिंह खरखड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सोनीपत के जिला उपाध्यक्ष संजीव वलेचा ने पार्टी भी छोड़ दी है। भाजपा किसान मोर्चा चरखी दादरी के जिलाध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले चेयरमैन ने भी पार्टी को भी अलविदा कह दिया है।उन्होंने सुबह अपने निवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है।वहीं, सोनीपत से भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक संजय ठेकेदार ने भी भाजपा छोड़ दी है।
रणजीत चौटाला ने समर्थकों की बैठक बुलाई
रानियां से देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला की टिकट कटने पर उन्होंने कल सिरसा में अपने निवास स्थान पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। रणजीत चौटाला सरकार में बिजली मंत्री हैं और हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके।इसके बाद से ही उन्होंने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। अब टिकट कटने के बाद वह आगामी रणनीति बनाएंगे। रणजीत चौटाला निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, वह कांग्रेस के भी संपर्क में हैं।
इसके अलावा हिसार की उकलाना रिजर्व सीट से जेजेपी के पूर्व विधायक अनूप धानक को टिकट देने से नाराज पार्टी के नेता शमशेर गिल और पूर्व उम्मीदवार सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी छोड़ दी है। हिसार में कमल गुप्ता को टिकट मिलने पर पहले ही बगावत की घोषणा करने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरूण जैन भी पार्टी छोड़ने का ऐलान करने वाले हैं। उन्होंने सुबह अपने निवास पर समर्थकों की बैठक
बाक्स::
भाजपा में बगावत रोकने के लिए मोदी और शाह की रैलियों की तैयारियां , इन जिलों में गरजेंगे पीएम,मुलाना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे रैली विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से हरियाणा में पार्टी नेताओं की बगावत रोकने व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए हरियाणा के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात बड़ी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री के हिसार, फरीदाबाद अथवा गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में तीन रैलियां करने की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचकूला, करनाल, सिरसा अथवा फतेहाबाद और दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ या रोहतक में बड़ी रैलियां करेंगे। हालांकि भाजपा ने राजपूत मतदाताओं को साधने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैलियों के कार्यक्रम भी तैयार किए हैं। राजनाथ सिंह करनाल जिले के असंध, कैथल, नारायणगढ़, फतेहाबाद और मुलाना में रैलियां करेंगे।
बाक्स:
पहली लिस्ट आने के बाद भाजपा समर्थक नेताओं का अपनों खिलाफ ऐलान ऐ जंग
हिसार से सावित्री जिंदल का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
रानियां से रणजीत चौटाला का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
रतिया से मौजूदा बीजेपी विधायक का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
सोनीपत से विधायक व मंत्री कविता जैन का बीजेपी को देख लेने का ऐलान
रेवाड़ी से पूर्व विधायक रणधीर कापड़ीवास का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
सफीदों से पूर्व विधायक व बीजेपी नेता जसबीर देसवाल का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
अटेली से भाजपा नेता कुलदीप यादव का आरती राव के हारने का ऐलान
तोशाम से भाजपा नेता शशि रंजन का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
आदित्य चौटाला का चेयरमैन पद छोड़ने का ऐलान
गुरुग्राम से भाजपा नेता नवीन गोयल का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान
फरीदाबाद से भाजपा नेता दीपक डागर ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान
गुरुग्राम से जीएल शर्मा ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान
रोहतक से पूरी बीजेपी कार्यकारिणी ने किया बीजेपी छोड़ने का ऐलान
Advertisement