AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट की टेंशन आखिर टिकट की कृपा कहां पर अटक गई ?

कांग्रेस टिकट को लेकर नामांकन से 48 घंटे पहले बना असमंजस
Advertisement
नामांकन में दिन दो लेकिन गिनती के कुछ ही घंटे बाकी
Advertisement
पल – पल बीतने के साथ में बढ़ती चली जा रही है हलचल
कृपा होने का इंतजार 42 दावेदार और उनके समर्थकों में बना
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी । वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव एक भी अपने आप में अपने ही तरीके से याद किए जाते रहेंगे। इसका मुख्य कारण है नामांकन के अंतिम दिन से 2 दिन पहले या कहीं कुछ घंटे पहले ही टिकट सहित उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया जा रहा है । समाचार लिखे जाने तक मंगलवार को भाजपा के द्वारा 21 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए गए , लेकिन दो उम्मीदवारों के नाम अभी भी रहस्य बने हैं। इसके मुख्य मुकाबला वाली पॉलीटिकल पार्टी कांग्रेस के बाकी बचे टिकट के दावेदारों में पल पल बीतने के साथ ही हलचल चरम पर पहुंचती जा रही है। इसी प्रकार से आरक्षित पटौदी विधानसभा सीट पर जननायक जनता पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई । बाकी बची अन्य किसी भी पॉलीटिकल पार्टी के द्वारा अपने-अपने पत्ते नहीं खोले गए।Haryana assembly elections
Advertisement
Advertisement
भाजपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के साथ ही यह चर्चा आम होने लगी की, आखिर कांग्रेस की टिकट की कृपा कहां अटक गई है ? टिकट की कृपा कब होगी, कैसे होगी या जो भी कोई बाधा बनी है, उसका क्या समाधान किया जाए ? अथवा हो सकता है । कृपा तो कृपा है , अब यह चाहे पॉलीटिकल पार्टी के द्वारा की जाए या फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा की जाए या फिर संबंधित उम्मीदवार की टिकट के लिए पैरवी करने वाले नेताओं के माध्यम से की जाए। अथवा किसी ज्योतिषीय उपाय के साथ कृपा हो जाए । दिन ढलने के साथ-साथ बस यही कयास लगाए जाने आरंभ हो गए कि जैसे भी हो कांग्रेस टिकट के लिए अब कृपा हो ही जानी चाहिए।
Advertisement
Advertisement
आरक्षित पटौदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस टिकट के लिए कृपा चाहने वालों की संख्या 42 है। अंतिम समय में टिकट की कृपा प्राप्त करने के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम की चर्चा और शोर सुनाई दिया। मंगलवार दिन छिपने के साथ, किस पर मंगलकारी होगा ? अंतिम समय में दो ही दावेदारों के नाम कांग्रेस टिकट की कृपा के लिए मुकाबले में बनकर सामने आ आ गए। इसमें भी कांग्रेस टिकट के लिए एक दावेदार दंपति का कांग्रेस की टिकट की कृपा प्राप्त करने के अधिकांश दावेदारों के द्वारा अपने-अपने तरीके से विरोध और नाराजगी जाहिर की गई। कुल मिलाकर कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व, कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व, कांग्रेस की चुनाव कमेटी और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में  भी असमंजस  बना हुआ है। कि अंतिम दो कांग्रेस टिकट की कृपा चाहने वालों में से किस उम्मीदवार पर कृपा की जाए । कथित रूप से पेच यह फंसा हुआ बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र पटौदी में अपनी हार की हैट्रिक की आशंका को लेकर सबसे अधिक चिंतित बताई गई है । अब यह तो भविष्य के गर्भ में है कि कांग्रेस टिकट की कृपा या कृपा की कृपा से कांग्रेस की टिकट किसकी झोली में पहुंचेगी।
Advertisement

Related posts

आज अयोध्या की ‘बड़ी-बड़ी’ बातों ने कई ‘छोटी’ बातों को इतनी छोटी कर डाला

editor

जल नही बचाएंगे तो भविष्य में आएगी परेशानियां :  प्रदीप दहिया  

admin

भूपेंद्र हुड्डा को 16 साल में सबसे बड़ा  झटका   भूपेंद्र हुड्डा ने दूसरे प्रदेश अध्यक्षों और नेताओं की सूचियों को रुकवाकर हमेशा अपनी “मनमानी” करने का काम किया। 

atalhind

Leave a Comment

URL